Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Get free Youtube premium membership with student plan here is how to avail

होली से पहले YouTube का बड़ा गिफ्ट, नहीं दिखेंगे बोरिंग ऐड, एकदम FREE हुई प्रीमियम मेंबरशिप

Youtube पर वीडियोज के दौरान और इनके बीच-बीच में दिखने वाले ऐड्स से परेशान हैं तो एकदम फ्री में Youtube Premium का फायदा मिल सकता है। हालांकि यह बेनिफिट सीमित समय के लिए केवल स्टूडेंट्स को दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 20 March 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on

दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube पर आप भी वीडियोज जरूर देखते होंगे। हालांकि, चाहे आप मोबाइल ऐप में वीडियोज देख रहे हों या फिर स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर, ढेरों विज्ञापन भी देखने पड़ते हैं। अगर आप ऐड-फ्री वीडियोज देखना चाहते हैं तो इसके लिए Youtube Premium सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। मजेदार बात यह है कि चुनिंदा यूजर्स को एकदम फ्री में इस सब्सक्रिप्शन का फायदा मिल सकता है।

भारतीय यूजर्स अगर यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना चाहें तो आम तौर पर उन्हें हर महीने 129 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। वहीं अब होली से पहले कंपनी भारत में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है। अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए प्रीमियम टियर की मेंबरशिप लेना आसान हो गया है और फ्री ट्रायल का फायदा दिया जा रहा है। इस ऑफर के लिए आपके पास स्टूडेंट ID होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:अब स्मार्ट टीवी पर Free में देखें Amazon Prime, ऐसे पाएं 20 से ज्यादा OTT का मजा

एकदम फ्री ट्रायल ले सकते हैं स्टूडेंट्स

यूट्यूब ने बताया है कि जो भी स्टूडेंट्स किसी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे हैं और जिनके क्षेत्र में यूट्यूब स्टूडेंट मेंबरशिप उपलब्ध है, वे एकदम फ्री ट्रायल ले सकते हैं। यूट्यूब इस स्टूडेंट ID को आइडेंटिटी वेरिफिकेशन प्लेटफॉर्म SheerID के साथ वेरिफाइ करेगा और इसके बाद फ्री मेंबरशिप का फायदा मिलने लगेगा।

आपको इस तरह मिलेगी फ्री मेंबरशिप

अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर आपके परिवार में कोी स्टूडेंट है तो इस प्रीमियम मेंबरशिप का फायदा ले सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल या PC में यूट्यूब प्रीमियम स्टूडेंट प्लान के पेज पर जाना होगा। यहां आपको 'Try it free' बटन पर टैप या क्लिक करना होगा। अब आप स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी का नाम एंटर कर सकेंगे, जिसके बाद SheerID इसे वेरिफाइ करेगा।

ये भी पढ़ें:FREE में चाहिए Netflix का मजा? इस सबसे सस्ते प्लान से करें रीचार्ज; डेली डाटा भी

आपके एलिजिबल होने की स्थिति में आपसे इनरोलमेंट नंबर और ईमेल ID पूछी जाएगी। इस डाटा के वेरिफाइ होते ही आपको मेंबरशिप मिलने लगेगी। इस मेंबरशिप का फायदा 4 साल तक मिल सकता है लेकिन इसके बाद SheerID से अपने आइडेंटिटी री-वेरिफाइ करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें