ऑफिस नहीं.. घर से ही कर सकते हैं काम, लेकिन नहीं मिलेगा ये इनाम; इस कंपनी की शर्त
टेक कंपनी Dell ने अपनी वर्क-फ्रॉम-होम पॉलिसी में बदलाव किया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि जो कर्मचारी घर से काम करने का विकल्प चुनते हैं और घर से काम करते हैं तो उन्हें प्रमोशन का फायदा नहीं मिलेगा।
साल 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते ढेरों कंपनियों ने वर्क-फ्रॉम-होम की शुरुआत की और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प दिया था। इन्हीं में से एक टेक कंपनी Dell भी थी, जिसने अब अपनी फ्लेक्सिबल रिमोट पॉलिसीज में बदलाव किया है। कंपनी वर्क-फ्रॉम-होम का विकल्प तो दे रही है लेकिन उसने एक बड़ी शर्त रख दी है।
कंपनी की ओर से किए गए बदलाव हो लेकर कई कर्मचारी नाखुश और नाराज हैं। दरअसल, Dell ने साफ कर दिया है कि अब कर्मचारियों को वापस ऑफिस आकर काम करना होगा। Business Insider ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मई महीने से लागू होने वाली नई पॉलिसी के चलते घर से रिमोट वर्क करने वाले कर्मचारियों का नुकसान होने वाला है।
अब कर्मचारियों को नहीं मिलेगा यह फायदा
कंपनी ने साफ किया है कि अब 'रिमोट' वर्क के बजाय कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा। डेल ने कहा है कि इसके बावजूद जो कर्मचारी रिमोटली काम करना चाहते हैं उन्हें कोई प्रमोशंस नहीं दिए जाएंगे। यानी कि उन्हें काम की सैलरी तो मिलेगी लेकिन कोई प्रमोशन बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे।
नई पॉलिसी में कंपनी ने दो तरह से काम करने का विकल्प दिया है। पहले हाइब्रिड मोड में सप्ताह में कम से कम तीन दिनों के लिए ऑफिस जाकर काम करना होगा। वहीं, दूसरे रिमोट वर्क विकल्प में कर्मचारी ऑफिस के बाहर कहीं से भी काम कर सकते हैं। हालांकि जो कर्मचारी दूसरे विकल्प का चुनाव करेंगे, उन्हें कोई प्रमोशन नहीं मिलेंगे और उनके रोल में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
कंपनी ने कहा था कि नहीं होगा कोई बदलाव
कंपनी फाउंडर और CEO माइकल डेल ने साल 2021 में रिमोट वर्क को लेकर कहा था कि वर्क-फ्रॉम-होम कल्चर में कोई बदलाव नहीं होने वाला है और यह ऐसा ही रहने वाला है। हालांकि अब बड़ा बदलाव हुआ है और डेल ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के लिए ही नई शर्त रखी है।
कई कर्मचारी इस बदलाव को लेकर असहमत हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर टीम्स के मेंबर्स दो या इससे ज्यादा राज्यों में रहकर काम कर रहे हैं, ऐसे में हाइब्रिड काम करने पर भी सभी टीम मेंबर्स एकसाथ काम नहीं कर पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।