क्या आपके फोन की स्क्रीन पर दिखने लगीं ग्रीन लाइन्स? यह है छुटकारा पाने का तरीका
कई यूजर्स उनके फोन की स्क्रीन पर ग्रीन लाइन्स दिखने की समस्या का सामना कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या हो सकती है और इसे फिक्स करने का तरीका क्या है।
बीते कुछ महीनों से लाखों यूजर्स एक अजीबोगरीब समस्या से परेशान हैं कि उनके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर हरे रंग की लाइन्स दिख रही हैं। OnePlus से लेकर Samsung तक के ब्रैंडेड डिवाइसेज में ऐसी दिक्कतें आ रही हैं और यूजर्स इन ग्रीन लाइन्स को ठीक करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि ऐसा कोई सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड करने के बाद हो रहा है। आइए समझते हैं कि इसकी वजह क्या हो सकती है और इसे सुधारने के तरीके क्या हो सकते हैं।
सॉफ्टवेयर से जुड़ा हो सकता है मामला
ग्रीन लाइन से जुड़ी दिक्कतें कई बार सॉफ्टवेयर से जुड़ी खामी के चलते आ सकती हैं। संभव है कि आपके फोन के लिए रोलआउट किए गए लेटेस्ट अपडेट में कोई बग मौजूद हो या फिर मौजूदा सॉफ्टवेयर में ग्लिच हो रहा हो। इसके अलावा कुछ ऐप्स इंस्टॉल होने के बाद फोन के डिस्प्ले को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में ग्रीन लाइन्स को ठीक करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता।
हार्डवेयर की खामियां भी बन जाती हैं वजह
कई बार फोन गिरने के बाद या फिर फिजिकल डैमेज की स्थिति में भी स्क्रीन पर ग्रीन लाइन्स दिखने लगती हैं। इसके अलावा डिस्प्ले और मदरबोर्ड के बीच लगने वाले कनेक्टर के लूज होने या डैमैज होने पर भी ऐसी दिक्कत हो सकती है और कई बार मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट इसकी वजह बनता है। इस तरह की दिक्कत बिना फोन को सर्विस सेंटर तक ले जाए, ठीक नहीं की जा सकती।
यही नहीं, लंबे वक्त तक इस्तेमाल के बाद ओवरहीटिंग या फिर फोन पर ज्यादा दबाव पड़ने की स्थिति में भी स्क्रीन पर ग्रीन लाइन्स की दिक्कतें देखने को मिली हैं।
ग्रीन लाइन्स को ऐसे फिक्स कर सकते हैं आप
अगर आपके फोन में स्क्रीन पर ग्रीन लाइन्स की दिक्कत का कनेक्शन किसी सॉफ्टवेयर ग्लिच से है तो इसे ठीक करने की कोशिश की जा सकती है। सबसे पहले अपने फोन को रीस्टार्ट करके देखें। इसके अलावा आप हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप्स को भी अपने फोन से हटाकर देख सकते हैं। आप फोन को सेफ मोड में अपडेट करके देख सकते हैं कि ग्रीन लाइन्स हटती हैं या नहीं। अगर किसी स्थिति में ये ग्रीन लाइन्स नहीं दिखतीं तो इसका मतलब है कि परेशानी सॉफ्टवेयर से जुड़ी है।
अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट या फिर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करके देखना भी एक तरीका हो सकता है। कई ब्रैंड्स ने फोन्स को अपडेट देकर इस खामी को फिक्स किया है। अगर फिर भी बात ना बने और परेशानी हार्डवेयर से जुड़ी हो तो आपको नजदीकी सर्विस सेंटर तक जाना ही होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।