Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़color changing 5G smartphone itel ColorPro 5G launched under 8000 rupees with 8GB ram

कलर बदलने वाला 5G फोन ₹8000 से कम में लॉन्च, धांसू प्रोसेसर और 8GB रैम का मजा

टेक ब्रैंड itel ने अपना कलर बदलने वाला स्मार्टफोन ColorPro 5G बीते दिनों लॉन्च किया था। अब इस डिवाइस का 4GB रैम मॉडल भी लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 8000 रुपये से कम रखी गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड itel की ओर से भारतीय मार्केट में इसके बजट 5G फोन ColorPro 5G का 4GB रैम वेरियंट लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खास बात यह है कि इसके बैक पैनल पर खास कलर चेंजिंग बैक पैनल IVCO (itel Vivid Color) टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इस फोन में पावरफुल NRCA (5G++) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है और लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर में इसे 8000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

अच्छी परफॉर्मेंस के लिए itel ColorPro 5G में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 4GB रैम दी गई है। इसके अलावा मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ इसकी रैम 4GB और बढ़ाई जा सकती है और कुल रैम क्षमता 8GB रैम तक पहुंच जाएगी। इसमें 128GB स्टोरेज के साथ बड़ा 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह बेहतरीन मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:Realme P1 Speed 5G लॉन्च, 26GB रैम वाले बजट फोन में ढेरों जबरदस्त फीचर्स

ऐसे हैं ColorPro 5G के स्पेसिफिकेशंस

नए स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें करीब एक दर्जन 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है और बैक पैनल पर 50MP AI कैमरा दिया गया है और सामने सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा मिलता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस ID ऑथेंटिकेशन का विकल्प दिया गया है।

ColorPro 5G में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है और Memory Fusion टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलने के चलते 8GB रैम मिल जाता है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन पर धाकड़ छूट, ₹16999 वाले मॉडल के साथ नेकबैंड FREE

इतनी रखी गई ColorPro 5G की कीमत

ग्राहक 4GB इंस्टॉल्ड और 4GB वर्चुअल रैम वाले ColorPro 5G को 7,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं क्योंकि चुनिंदा रीटेल आउटलेट्स की ओर से इसपर 1000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यह फोन लेवेंडर फैंटेसी और रिवर ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें