Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme P1 Speed 5G gaming phone launched in India with many segment first features and up to 26GB ram

Realme P1 Speed 5G लॉन्च, 26GB रैम वाले बजट फोन में ढेरों जबरदस्त फीचर्स

रियलमी ने अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर अपना नया गेमिंग फोन Realme P1 Speed 5G लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में 26GB तक रैम का सपोर्ट और बड़ा VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 11:57 AM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Realme P1 Speed 5G लॉन्च कर दिया है और यह कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स लेकर आ रहा है। इस डिवाइस में वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 26GB रैम के साथ बेहतरीन मल्टी-टास्किंग और गेमिंग एक्सपीरियंस यूजर्स को दिया जाएगा। इस फोन को TUV SUD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेट मिलता है और इसमें स्टेनलेट स्टील वेपर चैंबर मिल सकता है।

रियलमी फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर दिया गया है और कंपनी ने इसका AnTuTu स्कोर भी शेयर किया है। इस फोन को 750K+ AnTuTu स्कोर मिला है, जो इसके सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे और सेगमेंट का सबसे बड़ा 6050 वर्गमिमी स्टेनलेस स्टील का वेपर चैंबर कूलिंग के लिए दिया गया है। इस फोन में AI आई-प्रोटेक्शन वाला डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।

ये भी पढ़ें:Realme के गेमिंग फोन पर 6250 रुपये तक छूट, दिवाली से पहले खरीदने का मौका

इतनी रखी गई Realme P1 Speed 5G की कीमत

गेमिंग फोन को ग्राहक कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से भी 20 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इनपर लिमिटेड टाइम के लिए 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया गया है और इन्हें क्रम से 15,999 रुपये और 18,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं Realme P1 Speed 5G के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ दिया गया है और यह डिस्प्ले 2000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर दिया गया है और बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी+ 2MP डेप्थ सेंसर वाला AI कैमरा सेटअप मिलता है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन पर धाकड़ छूट, ₹16999 वाले मॉडल के साथ नेकबैंड FREE

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme P1 Speed 5G में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्टीरियो स्पीकर्स के अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करने वाले इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें 90 FPS गेमिंग की जा सकेगी और खास GT Mode भी इसका हिस्सा बना है।

Realme Techlife Studio H1 हेडफोन्स भी लॉन्च

रियलमी ने भारतीय मार्केट में अपने पहले हेडफोन्स भी लॉन्च कर दिए हैं, जिन्हें realme Techlife Studio H1 नाम से उतारा गया है। ये प्रोफेशनल क्वॉलिटी का साउंड और म्यूजिक डिलीवर करने के लिए डिजाइन किया गया है। 40mm Mega Dynamic Bass Driver वाले इन हेडफोन्स में LDAC Audio Codec और Hi-res सर्टिफिकेशन मिला है। इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। पहली सेल में 21 अक्टूबर को इसपर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फुल चार्ज पर इससे 70 घंटे कर की बैटरी लाइफ मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें