लॉन्च से पहले सामने आया CMF Phone 2 का डिजाइन, मिलेगी 20GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा
नथिंग का सबब्रांड CMF अब एक नया फोन बाजार में लाने की तैयार कर रहा है। नए फोन का नाम CMF Phone 2 हो सकता है। लॉन्च से पहले कथित फोन की कॉन्सेप्ट डिजाइन और खास फीचर्स की डिटेल सामने आ गई है। देखें अपकमिंग फोन में क्या होगा खास
नथिंग का सबब्रांड CMF अब एक नया फोन बाजार में लाने की तैयार कर रहा है। नए फोन का नाम CMF Phone 2 हो सकता है। लॉन्च से पहले कथित फोन की कॉन्सेप्ट डिजाइन और खास फीचर्स की डिटेल सामने आ गई है। अपकमिंग फोन में एकदम नया डिजाइन देखने को मिलेगा। सामने आई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि पिछले मॉडल की तरह अपकमिंग CMF फोन 2 में भी इंटरचेंजेबल पैनल और एडिशनल एक्सेसरीज को बरकरार रखा गया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...


सामने आया CMF Phone 2 का डिजाइन
सामने आई कॉन्सेप्ट डिजाइन इमेज के अनुसार, अपकमिंग फोन में एक सिंगल इंटरचेंजेबल रियर पैनल के बजाय, दो इंटरचेंजेबल रियर पैनल दिखाई देते हैं, साथ ही निचले दाएं हिस्से में गोल रिमूवेबल स्क्रू भी है। पहला इंटरचेंजेबल रियर पैनल एक गोलाकार इंटरचेंजेबल यूनिट से भी लैस है, जो तीन अलग-अलग गोलाकार यूनिट के ऊपर रहेगा जिसमें दो कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैशलाइट है। गोल रिमूवेबल स्क्रू के अलावा, सात नॉर्मल स्क्रू यह सुनिश्चित करते हैं कि इंटरचेंजेबल रियर पैनल अपनी जगह पर बने रहें।

इसके अलावा, कॉन्सेप्ट डिजाइन इमेज में डिवाइस को कई रंगों में दिखाया गया है, और कुल मिलाकर डिजाइन में डिवाइस में एक फ्लैट रियर और फ्लैट साइड पैनल (गोल कोनों के साथ) है। राइट साइड पैनल में पावर बटन होने का भी हिंट दिया गया है। जबकि वॉल्यूम रॉकर लेफ्ट साइड पैनल पर हैं। स्पीकर होल, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, माइक्रोफोन होल और कार्ड ट्रे नीचे की तरफ रखे गए हैं। स्टैंड और लैनयार्ड जैसी एक्सेसरीज भी डिजाइन स्पेक्स में जोड़ी गई हैं।

CMF Phone 2 के खास स्पेसिफिकेशन (संभावित)
खास स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 5G चिप, 20GB रैम (12GB इनबिल्ट + 8GB वर्चुअल), 256GB स्टोरेज (2TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट), एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.5, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 50MP + 50MP डुअल कैमरा यूनिट (प्राइमरी + अल्ट्रा-वाइड), 32MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी (30 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक), और 45W वायर्ड + 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग जैसे फीचर मिलने की उम्मीद की जा रही है।
GSMA IMEI लिस्टिंग के अनुसार, CMF Phone 2 का मॉडल नंबर - 'A0001' और कोडनेम - 'galaga' है। संभवतः आने वाले दिनों में हमें इस फोन के बारे में और जानकारी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।