7999 रुपये का धांसू फोन लाया वीवो, इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी और 8GB तक रैम vivo y19e launched in india at price 7999 with segment biggest 5500mah battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y19e launched in india at price 7999 with segment biggest 5500mah battery

7999 रुपये का धांसू फोन लाया वीवो, इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी और 8GB तक रैम

वीवो ने भारत में नया Vivo Y19e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे बड़ी 5500mAh बैटरी वाला फोन है। इतना ही नहीं, फोन पतला और लाइटवेट भी है। फोन की कीमत 7,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 20 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on

बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो वीवो का नया फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। वीवो ने भारत में नया Vivo Y19e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे बड़ी 5500mAh बैटरी वाला फोन है। इतना ही नहीं, फोन पतला और लाइटवेट भी है। फोन दिखने में भी खूबसूरत है और लिक्विड मेटल टेक्चर बॉडी के साथ आता है। फोन मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट सर्टिफिकेशन के साथ आता है और यह वॉटर रेजिस्टेंट भी है। फोन में AI फीचर्स के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन की कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है और कंपनी ग्राहकों को कई सारे बेनिफिट्स भी दे रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस धांसू फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

7999 रुपये का धांसू फोन लाया वीवो, इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी और 8GB तक रैम

कीमत और ऑफर की डिटेल

भारत में वीवो Y19e की कीमत 7,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 20 मार्च से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे दो कलर ऑप्शन - टाइटेनियम सिल्वर और मैजेस्टिक ग्रीन में खरीदा जा सकता है।

वीवो Y19e खरीदने वाले ग्राहक अब 449 रुपये की कीमत पर एक स्पेशल जियो प्रीपेड प्लान का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 84GB कुल डेटा (3GB प्रतिदिन), अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड तक एक्सेस जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। स्टैंडर्ड प्लान के बेनिफिट्स के अलावा, वीवो Y19e ग्राहकों को 5000 रुपये तक के एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स भी मिलेंगे, जिनमें शामिल हैं:

- पहले 40 रिचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक

- 1500 रुपये कीमत के EaseMyTrip वाउचर

- 1000 रुपये कीमत के Ajio डिस्काउंट वाउचर

- नेटमेड्स डिस्काउंट - दवाइयों की खरीद पर 20% की छूट (अधिकतम छूट: 500 रुपये)

vivo y19e
ये भी पढ़ें:आ गया Google Pixel 9a, बैटरी 100 घंटे तक चलेगी, डिस्प्ले और कैमरा भी दमदार

चलिए अब एक नजर डालते हैं Vivo Y19e की खासियत पर

बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम

फोन का वजन 199 ग्राम है और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला इसमें 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। फोन स्टाइलिश लुक के साथ आता है और इसमें लिक्विड मेटल टेक्चर मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन यूनिसोक T7225 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे रैम बढ़कर 8GB हो जाती है। स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है, जो फनटचओएस 14 पर बेस्ड है।

AI फीचर्स वाला कैमरा

कंपनी का कहना है कि फोटोग्राफी के लिए फोन में नेचुरल बोकेह इफेक्ट के साथ शार्प, डिटेल इमेज के लिए 13 मेगापिक्सेल का डुअल AI कैमरा है। AI कैमरा इंटेलिजेंट सीन रिकॉग्निशन और ऑप्टिमाइजेशन के साथ फोटोग्राफी को बेहतर बनाता है, जिससे अलग-अलग कंडीशन में बेहतरीन शॉट मिलते हैं। AI इरेज और AI एन्हांस जैसे टूल यूजर को फोटो से फालतू चीजों को आसानी से हटाने की अनुमति देते हैं। इसके अलावा, फोन में 10x ब्राइटनेस वाली हाई-इंटेंसिटी फ्लैशलाइट है, जो कम रोशनी में फोटोग्राफी और बेहतर विजिबिलिटी सुनिश्चित करती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी

कंपनी का दावा है कि फोन में सेगमेंट की सबसे बड़ी 5500mAh बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फोन ने SGS और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस 11 सर्टिफिकेशन प्राप्त किए हैं, यानी फोन अचानक गिरने पर टूटेगा नहीं और झटके को झेल लेगा। इसके अलावा, फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।