Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cmf phone 1 sale today makes 1 lakh unit sale record in just 3 hours in first sale

आज फिर CMF Phone 1 खरीदने का मौका, पहली सेल में टूट पड़े थे ग्राहक, 3 घंटे में बिके 1 लाख यूनिट

CMF Phone 1 Sale: फोन आज (17 जुलाई) को एक बार फिर फोन खरीदने के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। सेल फ्लिपकार्टे पर 12 बजे से शुरू होगी। देखें कीमत और ऑफर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 02:39 AM
share Share

CMF Phone 1 Sale: नथिंग के सब ब्रांड सीएमएफ ने किफायती कीमत में खूबसूरत लुक और धांसू फीचर्स वाला CMF Phone 1 फोन लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। पहली से के दौरान ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़े थे और खुद कंपनी ने बताया था किया केवल 3 घंटे के अंदर इसके 1 लाख यूनिट बिक गए थे। अगर आप पहली सेल के दौरान इसे खरीदने से चूक गए हैं, तो टेंशन मत लीजिए। आज (17 जुलाई) एक बार फिर फोन खरीदने के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। सेल फ्लिपकार्टे पर 12 बजे से शुरू होगी। बता दें कि फोन एक इंटरचेंजेब बैक कवर के साथ आता है और इसमें लेनयार्ड समेत कई अलग-अलग एक्सेसरीज जोड़ सकते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और ऑफर्स पर…

CMF Phone 1

आज 12 बजे से शुरू होगी सेल

फोन चार खूबसूरत कललर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज में आता है। रैम के हिसाब से इसे दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। भारत में CMF Phone 1 की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये है। इसे आज (17 जुलाई) दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के साथ-साथ सीएमएफ इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

ऑफर के बाद इतना सस्ता मिलेगा फोन

बैंक ऑफर के बाद, CMF Phone 1 का बेस वेरिएंट (6GB रैम मॉडल) केवल 14,999 रुपये और टॉप-एंड मॉडल (8GB रैम मॉडल) केवल 16,999 रुपये में मिल जाएगा। दरअसल, Axis बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये तक की 10% छूट का लाभ लिया जा सकता है। आप फ्लिपकार्ट पर जाकर बैंक ऑफर की डिटेल चेक कर सकते हैं।

CMF Phone 1

अलग-अलग एक्सेसरीज की कीमत

कंपनी ने फोन के साथ कई एक्सेसरीज भी लॉन्च की है, जैसे कि लैनयार्ड, स्टैंड और कार्ड होल्डर। हर एक की कीमत 799 रुपये है। फोन को नया लुक देने के लिए आप इसके बैक कवर को चेंज कर सकते हैं। बैक कवर को भी अलग से बेचा जा रहा है। रिमूवेबल बैक कवर - ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और लाइट ग्रीन जैसे अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध है और हर एक की कीमत 1,499 रुपये है।

ये भी पढ़े:AI फीचर्स और 50MP कैमरा वाला OnePlus Nord 4 लॉन्च, पहली सेल में ₹3000 की छूट

चलिए एक नजर डालते हैं CMF Phone 1 की खासियत पर:

फोन में एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम

फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट, 395ppi पिक्सेल डेनसिटी, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.6 पर चलता है। कंपनी का कहना है कि फोन को दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने बताया कि प्रोसेसर का ANTUTU स्कोर 6,73,000 है। रैम बूस्टर फीचर के साथ, फोन में 16GB तक रैम मिलती है। फोन में 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में दमदार कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए, फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट क साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2x जूम के साथ 2 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा है।

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP52 रेटिंग दी गई है।

ये भी पढ़े:दो नए फोन ला रही है Nokia स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी, क्या आप हैं तैयार?

20 मिनट में 50% चार्ज होगी बैटरी

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन एक बार फुल चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

कंपनी का यह भी दावा है कि, फोन की बैटरी 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फोन के स्टैंडर्ड वर्जन की मोटाई 8 एमएम है और यह 197 ग्राम वजनी है जबकि वीगन लेदर वर्जन की मोटाई 9 एमएम और वजन 202 ग्राम है।

सेल्स रिकॉर्ड पर कंपनी का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें