Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HMD Global to launch its new smartphones in india named HMD Crest and Crest Pro

कन्फर्म! दो नए फोन ला रही है Nokia स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी, क्या आप हैं तैयार?

नोकिया ब्रैंडिंग वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global की ओर से भारतीय मार्केट में नए डिवाइसेज HMD Crest और Crest Pro जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं। इनके नाम के अलावा फीचर्स सामने नहीं आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Tue, 16 July 2024 10:42 PM
share Share

फिनलैंड की मोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी HMD Global अब तक Nokia की ब्रैंडिंग वाले स्मार्टफोन बना रही थी लेकिन अब खुद की ब्रैंडिंग के साथ इसके दो स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इस कंपनी की ओर से भारत में लॉन्च किए जाने वाले सबसे पहले स्मार्टफोन्स में HMD Crest और Crest Max शामिल हो सकते हैं। फिलहाल इनके फीचर्स की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

HMD ग्लोबल की ओर से 25 जुलाई को एक इवेंट आयोजित किया गया है, जिसमें नए स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारी सामने आ सकती है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नए फोन्स को टीज किया है और भारतीय मार्केट में इनके लॉन्च से जुड़े संकेत भी दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर इन फोन्स का नाम HMD Crest और Crest Max होने की बात कन्फर्म हुई है।

 

ये भी पढ़ें:मुड़ने वाला फोन मचाएगा धमाल, ऐसे हैं Honor Magic V3 की कीमत और फीचर्स

कंपनी ने मांगे थे नाम से जुड़े सुझाव

HMD Global ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर अपने आधिकारिक अकाउंट से नए फोन्स को टीज किया था और कहा था कि यूजर्स भारत में इसके पहले फोन्स के नाम से जुड़े सुझाव दें। बीते 7 जुलाई को कंपनी ने खुलासा किया था कि यह नए फोन्स के नाम के लिए 'Arrow' पर आकर रुकी थी लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते यह नाम फाइनल नहीं हो सका।

ब्रैंड ने आखिरकार इसके पहले डिवाइसेज का नाम Crest कन्फर्म किया है और नई सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- HMD Crest और Crest Max नाम से शामिल हो सकते हैं। भारत में HMD ग्लोबल की ओर से फिलहाल तीन नोकिया ब्रैंडेड फोन- Nokia G32, Nokia C22 और Nokia G42 5G ऑफर किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Realme के 5G फोन पर 2000 रुपये तक की सीधी छूट, ₹11999 रह गई कीमत

मौजूदा डिवाइसेज का रीब्रैंडेड वर्जन

कंपनी ने नाम के अलावा कोई भी स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं। माना जा रहा है कि HMD के भारतीय मार्केट में लॉन्च होने जा रहे दोनों स्मार्टफोन्स यूरोप में इस साल अप्रैल में आए कंपनी के HMD Plus का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकते हैं। इसके अलावा कंपनी कुछ नए डिवाइसेज पर भी काम कर रही है, जिन्हें अगले कुछ महीनों में लाइनअप का हिस्सा बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें