₹30 हजार की छूट पर Galaxy AI फीचर्स वाला सबसे सस्ता Samsung फोन, कमाल डील
सैमसंग के फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S23 FE को फेस्टिव सेल के दौरान बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं और यह AI आधारित फीचर्स वाला सबसे सस्ता सैमसंग फोन है।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स अब रोजमर्रा की जिंदगी में काम आ रहे हैं और इन्हें स्मार्टफोन का हिस्सा भी बनाया गया है। टेक ब्रैंड Samsung ने इस साल अपने फ्लैगशिप लाइनअप Galaxy S24 में Galaxy AI फीचर्स शामिल किए और इनका अपडेट कुछ पुराने डिवाइसेज को भी मिला है। अब Galaxy AI फीचर्स ऑफर करने वाला कंपनी का सबसे सस्ता फोन Galaxy S23 FE बड़ी छूट पर मिल रहा है। इसे लॉन्च प्राइस से 30 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Flipkart और Amazon दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों फेस्टिव सेल चल रही है। Big Billion Days Sale और Great Indian Festival Sale दोनों में ही Galaxy S23 FE को 30 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इसपर करीब 30 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और खास बैंक ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करें तो और भी तगड़ी डील मिल सकती है।
इन ऑफर्स के साथ खरीदें Galaxy S23 FE
पिछले साल Galaxy S23 FE को भारतीय मार्केट में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को अब Flipkart पर 29,999 रुपये और Amazon पर 30,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर्स के चलते चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 1,250 रुपये तक की एक्सट्रा छूट मिल रही है। इसके अलावा फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
ऑफर्स के साथ फोन की कीमत 30 हजार रुपये से कम रह जाती है, जो इसे सबसे सस्ता Galaxy AI फीचर्स वाला फोन बनाती है। ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए 28,300 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं, जिनकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- ग्रेफाइट, मिंट और पर्पल में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशंस
फैन एडिशन मॉडल में 6.4 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रावाइड और 8MP 3x ऑप्टिकल जूम वाला ट्रिपल कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। Exynos 2200 प्रोसेसर के साथ आने वाले डिवाइस में 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है और कूलिंग के लिए बड़ा वेपर चैंबर दिया गया है।
Galaxy S23 FE में 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और 4500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है। फोन को 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।