Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Smartphone deals under 15000 in Amazon and Flipkart sale including samsung and CMF by Nothing too

₹15,000 से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स, Samsung और CMF by Nothing सब लिस्ट में

Flipkart और Amazon पर इन दिनों चल रही फेस्टिव सेल के दौरान ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है। हम 15 हजार रुपये से कम कीमत वाली बेस्ट स्मार्टफोन डील्स आपके लिए लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 01:28 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Flipkart और Amazon दोनों पर फेस्टिव सेल चल रही हैं और Big Billion Days Sale से लेकर Great Indian Festival Sale तक में स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट मिल रही है। अगर आपका बजट 15 हजार रुपये तक है और इससे कम में धांसू स्मार्टफोन डील खोज रहे हैं तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। हम 15 हजार रुपये से कम कीमत वाली बेस्ट डील्स एकसाथ लेकर आए हैं।

(Nothing) CMF Phone 1

नथिंग से जुड़े ब्रैंड CMF का बेहद खास डिजाइन वाला फोन CMF Phone 1 भी Flipkart सेल में सस्ता मिल रहा है। इस डिवाइस को बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ 12,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस फोन का बैक पैनल बदला जा सकता है और इसके बॉक्स में ही स्क्रू मिलता है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:इन 5 ट्रिक्स से मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट, Amazon और Flipkart दोनों पर काम आएंगी

Infinix Note 40 Pro

इनफिनिक्स स्मार्टफोन को Flipkart सेल में 17,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 14,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस में फोन आपका हो जाएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले मिलता है और MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस 108MP ट्रिपल कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा ऑफर करता है।

Poco X6

पोको के इस बजट डिवाइस को सेल के दौरान 15,999 रुपये कीमत पर Flipkart पर लिस्ट किया गया है और इसपर बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। इस डिवाइस को 14,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका दिया गया है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलचा है और 64MP कैमरा सेंसर दिया गया है। इसकी 5100mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon सेल में मौका; Galaxy AI वाले Samsung फोन पर ₹15,000 की तगड़ी छूट

Narzo 70 Turbo

रियलमी नार्जो लाइनअप के इस फोन को अमेजन सेल में 16,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और इसपर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही ICICI बैंक कार्ड के साथ 750 रुपये का कैशबैक मिल रहा है और इसका इफेक्टिव प्राइस 14,998 रुपये रह जाता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है और 50MP डुअल कैमरा दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M35

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड सैमसंग की M-सीरीज का स्मार्टफोन Galaxy M35 ग्राहकों को 13,749 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके लिए वे SBI बैंक क्रेडिट कार्ड्स के साथ खास छूट का फायदा ले सकते हैं। इस फोन में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा के साथ मिलता है। बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा और सामने 13MP सेल्फी कैमरा इसमें दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें