Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy S24 FE with 120hz AMOLED display and 50MP triple camera launched know features and price

Samsung Galaxy S24 FE का इंतजार खत्म, आ गया AI फीचर्स वाला अफॉर्डेबल फोन

टेक ब्रैंड Samsung ने अपना नया फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S24 FE लॉन्च कर दिया है। इसमें Galaxy AI फीचर्स और 50MP ट्रिपल कैमरा के अलावा बड़ा AMOLED डिस्प्ले अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर शामिल किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 06:50 PM
share Share

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अपने फ्लैगशिप लाइनअप के फीचर्स अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर ऑफर करने के लिए फैन एडिशन (FE) स्मार्टफोन लेकर आती है। पिछले कई हफ्ते से Galaxy S24 FE से जुड़े लीक्स सामने आ रहे थे और अब यह डिवाइस लॉन्च हो गया है। इसे Galaxy S23 FE के सक्सेसर के तौर पर कई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपग्रेड्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। आइए इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बताते हैं।

Galaxy S24 FE में 6.7 इंच का फुल HD+ Dynamic AMOLED पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ऑफर करता है। लैग-फ्री परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है और 8GB तक रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें Android 14 पर बेस्ड OneUI सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। कंपनी ने वादा किया है कि इस डिवाइस को सात साल तक बड़े OS अपडेट्स और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:Samsung के ये प्रीमियम फोन Amazon Sale में सबसे सस्ते, देखें लिस्ट

ऐसा है Galaxy S24 FE का कैमरा सेटअप

सैमसंग डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा के अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकम जूम के साथ मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर नाइट या लो-लाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए इसमें ProVisual engine मिलता है। इसके अलावा HDR में भी ऑप्टिमाइज्ड कलर्स देखने को मिलेंगे।

Galaxy S24 FE में 4700mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जिसे 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं, जिनकी लिस्ट में सर्कल-टू-सर्च से लेकर लाइव ट्रांसलेट और नोट असिस्ट वगैरह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:केवल ₹6,499 में 50MP कैमरा वाला Samsung फोन, Amazon Sale की डील अभी से लाइव

इतनी रखी गई Galaxy S24 FE की कीमत

नया फैन एडिशन डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 65,999 रुपये रखी गई है। ये फोन ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और प्रीबुकिंग करवाने पर 256GB मॉडल बेस वेरियंट की कीमत पर मिलेगा।

ग्राहकों को 4,799 रुपये कीमत वाला सैमसंग केयर+ पैकेज केवल 999 रुपये में मिल रहा है। साथ ही 12 महीनों तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें