Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Cheapest Free OTT recharge plan from reliance Jio offering daily data and other benefits

रिलायंस जियो का सबसे सस्ता FREE OTT प्लान, डेली डाटा का मजा भी

रिलायंस जियो की ओर से ढेरों प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें OTT का मजा मिलता है। कंपनी 328 रुपये वाले सबसे सस्ते प्लान में डेली डाटा के साथ OTT ऑफर कर रही है। आइए इस प्लान के बारे में आपको बताएं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्‍तानSat, 15 June 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

भारत में रिलायंस जियो के पास सबसे बड़ा यूजरबेस है और बाकी कंपनियों के साथ इसकी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। जियो ढेर सारे ऐसे प्लान्स ऑफर कर रहा है, जिनकी टक्कर में बाकी कंपनियों के पास कोई विकल्प नहीं है। आज हम जियो के उस सबसे सस्ते डेली डाटा प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके साथ OTT का फायदा फ्री मिलता है।

जियो की ओर से जिन रीचार्ज प्लान्स के साथ सस्ते में OTT का फायदा दिया जा रहा है, उनमें से कई केवल डाटा ऑफर करते हैं। जरूरी नहीं कि हर यूजर केवल अतिरिक्त डाटा के लिए रीचार्ज करते हुए OTT का फायदा लेना चाहे। ऐसे में डेली डाटा के साथ OTT का फायदा देने वाला सबसे सस्ता प्लान 328 रुपये कीमत का है।

ये भी पढ़ें:केवल 148 रुपये में 20 से ज्यादा OTT एकदम FREE, करोड़ों लोगों की हो गई चांदी

Jio का 328 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें पूरे वैलिडिटी पीरियड तक रोज 1.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स सभी टेलिकॉम नेटवर्क्स पर जितनी चाहें उतनी देर तक वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। यह प्लान रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी अपने यूजर्स को देता है।

केवल 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस रीचार्ज प्लान के साथ जियो यूजर्स को पूरे तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar OTT सेवा का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ, आप मूवी, टीवी शो और क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं। यह कंटेंट मोबाइल या टैबलेट स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बिना डेली डाटा लिमिट वाला Jio का तगड़ा प्लान, 300 रुपये से भी कम में ढेरों फायदे

समझना आसान है, यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो कम डाटा का उपयोग करते हैं और अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के साथ OTT का मजा लेना चाहते हैं। प्लान के साथ Jio Apps का एक्सेस भी मिल जाता है। एलिजिबल यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा का एक्सेस भी यह प्लान ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें