Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio recharge plan with no daily data limit and monthly validity under 300 rupees

बिना डेली डाटा लिमिट वाला Jio का तगड़ा प्लान, 300 रुपये से भी कम में ढेरों फायदे

रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है लेकिन 300 रुपये से कम में एक नो-डाटा-लिमिट प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है। यह प्लान एकसाथ ढेर सारा डाटा ऑफर करता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 31 May 2024 09:23 PM
share Share
Follow Us on

ज्यादातर रीचार्ज प्लान्स में डेली डाटा लिमिट मिलती है और कई बार यूजर्स को परेशान होना पड़ जाता है। ऐसा नहीं है ना कि आपको रोज एक जितने डाटा की जरूरत पड़े। किसी दिन कम डाटा की जरूरत होती है और किसी दिन अचानक ज्यादा डाटा की जरूरत पड़ जाती है। रिलायंस जियो के पास एक ऐसा प्लान है, जिसमें कोई डाटा लिमिट लागू नहीं होती।

रिलायंस जियो की ओर से 300 रुपये कीमत वाला एक प्लान ऑफर किया जा रहा है, जो महीनेभर की वैलिडिटी ऑफर करता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज SMS जैसी सुविधाएं भी देता है। इस तरह अगर आपको महीने भर के लिए रीचार्ज करवाना है और कोई डेली डाटा लिमिट नहीं चाहते तो इस प्लान का चुनाव करना बेस्ट होगा।

ये भी पढ़ें:Jio का सबसे सस्ता डाटा प्लान, केवल 26 रुपये में 28 दिनों तक मजे ही मजे

जियो का No Data Limit प्लान

अगर आप नो-डाटा लिमिट प्लान का चुनाव करना चाहते हैं और जियो सब्सक्राइबर हैं तो इसके लिए 296 रुपये का भुगतान करना होगा। यह रीचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इससे रीचार्ज करने के बाद सब्सक्राइबर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है। इसके अलावा रोज 100 SMS भेजे जा सकते हैं।

जियो का यह प्लान डेली डाटा के बजाय कुल 25GB डाटा ऑफर करता है। यह डाटा पूरे 30 दिनों के लिए मिलता है। ऐसे में आप चाहें तो सारा डाटा एकसाथ इस्तेमाल कर लें या फिर इसे बचाकर रखें। रोज डेली डाटा खत्म होने की टेंशन इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें:Free में Amazon Prime का हो गया जुगाड़, जितना मर्जी देखो वेब सीरीज और फिल्में

अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा भी

जिन रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स के पास 5G स्मार्टफोन है और जिनके क्षेत्र में 5G रोलओवर हो चुका है, उन्हें 239 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के दिया जा रहा है। 296 रुपये से रीचार्ज करने पर भी एलिजिबल यूजर्स के लिए कोई डाटा लिमिट लागू नहीं होती और अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें