Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Cheapest 2GB daily data plans by Jio airtel and vodafone idea here is the list

Jio, Airtel या Vi? किस कंपनी के पास है 2GB डेली डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सभी की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। आइए इनकी ओर से मिलने वाले सबसे सस्ते 2GB डेली डाटा प्लान्स के बारे में आपको बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 09:01 AM
share Share

टेलिकॉम मार्केट में टॉप-3 पोजीशंस पर Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) शामिल हैं। इन तीनों की ओर से ही ढेरों फायदों वाले प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। अब ज्यादातर यूजर्स डुअल सिम वाले फोन इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में इन कंपनियों के प्लान्स की तुलना अक्सर की जाती है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि कौन सी कंपनी 2GB डेली डाटा वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है।

Jio का सबसे सस्ता 2GB डेली डाटा प्लान

रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को केवल 198 रुपये के प्लान में ही 2GB डेली डाटा का फायदा दिया जा रहा है। यह प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भी इसमें मिलते हैं। अगर आपको एक महीने की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डाटा चाहिए तो 349 रुपये वाले प्लान का चुनाव किया जा सकता है। इनके साथ Jio Apps (JioTV, JioCloud और JioCinema) का ऐक्सेस और एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिल रहा है।

Airtel का सबसे सस्ता 2GB डेली डाटा प्लान

एयरटेल का सबसे सस्ता 2GB डेली डाटा देने वाला रीचार्ज प्लान 379 रुपये का है और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोज 2GB डाटा के अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है। एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को इससे रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान Airtel Xstream Play सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है।

Vi का सबसे सस्ता 2GB डेली डाटा प्लान

अगर आप Vi सब्सक्राइबर हैं तो आपको भी एयरटेल यूजर्स की तरह सबसे सस्ते 2GB डेली डाटा प्लान के लिए 379 रुपये खर्च करने होंगे। यह प्लान भी एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है और रोज 2GB डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फायदे देता है। इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर और Binge All Night जैसे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें