फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को गिफ्ट करें बेस्ट गैजेट, 2000 रुपये से कम में टॉप डिवाइसेज की लिस्ट
फ्रेंडशिप डे आ रहा है और 4 अगस्त को आप अपने दोस्त को खास गिफ्ट देने का मन जरूर बना रहे होंगे। हम आपके लिए ऐसे गैजेट्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
फ्रेंडशिप डे करीब आ रहा है और आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड को गिफ्ट देने के बारे में जरूर सोच रहे होंगे। अगर आपका बजट लिमिटेड है तो हम आपका काम आसान बनाने जा रहे हैं। आप 2000 रुपये से भी कम कीमत पर ढेर सारे ऐसे गैजेट्स अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं, जो उसके बहुत काम आएंगे। कम बजट में दमदार गैजेट्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं, जिनमें से अपने दोस्त के लिए चुनना आसान हो जाएगा।
Desidiya Astronaut Galaxy Projector
केवल 1,279 रुपये में मिल रही प्रोजेक्टर लाइट की मदद से तारों जैसा माहौल किसी कमरे में 360 डिग्री मैनर में बनाया जा सकता है। यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है और इसमें बिल्ट-इन टाइमर दिया गया है, जिससे यूजर्स 45 मिनट या फिर 90 मिनट बाद यह अपने आप बंद हो जाता है। इसके प्रोडेक्शन को मैन्युअली भी एडजेस्ट किया जा सकता है।
Lifelong Single Cup Coffee Maker
आपके दोस्त को कॉफी पीना पसंद है तो यह गैजेट बहुत काम आएगा। इस सिंगल कप कॉफी मेकर की कीमत केवल 1,129 रुपये है। यह डिवाइस 4 से 5 मिनट के अंदर कॉफी बना देता है। इसमें 350W मशीनरी मिलती है, जिसके साथ बीन्स से कॉफी तैयार करने का विकल्प मिलता है।
Milton Swiftron Stainless Steel Electric Tiffin Box
दोस्त ऑफिस में गर्मागर्म लंच का मजा ले, इसके लिए यह गैजेट उसे गिफ्ट किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक टिफिन बॉक्स महज 999 रुपये में मिल रहा है। इसे एक्वा ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज और रेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है और इसमें दो बॉक्स मिलते हैं। यह टिफिन तीन से चार घंटों के लिए खाना गर्म रख सकता है। ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इसमें ऑटोकट फीचर दिया गया है।
CULT Volt X, Full Body Professional Gun Massager
केवल 1,999 रुपये में मिल रहे इस मसाजर के साथ छह अलग-अलग मसाज हेड्स मिलते हैं और यह 3000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है। यह मसाज करते हुए कई तरह से आराम देता है। इसमें हॉट हेड और कोल्ड हेड्स भी मिल जाते और इसके 35W मोटर के साथ 3200rpm का 6.5Kg फोर्स जेनरेट किया जा सकता है।
Kwikonmart Ceramic Coffee Mug
इलेक्ट्रिक मग और मग वॉर्मर की कीमत 1,275 रुपये है और इसके जरिए कॉफी या चाय को गर्म रखा जा सकता है। इसके साथ इंटेलिजेंट हीटिंग वार्मर प्लेट मिलती है और यह तापमान को 55 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार रखता है। मग को प्लेट पर रखते ही वॉर्मर अपने आप ऐक्टिवेट हो जाता है और मग हटाते ही यह बंद हो जाता है। हीटिंग प्रक्रिया में 10 से 20 मिनट का वक्त लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।