Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Change these camera settings if you want to click better photos with your smartphone

फोन में नहीं आ रहीं अच्छी फोटोज? इन कैमरा सेटिंग्स में बदलाव करने से बनेगा काम

अगर आपके पास प्रीमियम स्मार्टफोन है लेकिन अच्छी फोटोज नहीं क्लिक हो रही हैं, तो आपको चुनिंदा सेटिंग्स में बदलाव करना चाहिए। कई बार आप आसान सेटिंग्स बदलते हुए बेहतर फोटोज क्लिक कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

आजकल स्मार्टफोन्स में ऐसे पावरफुल कैमरा सिस्टम मिलते हैं, जिनसे क्लिक होने वाले फोटोज सीधे DSLR कैमरा के फोटोज को टक्कर दे सकते हैं। कई यूजर्स की शिकायत होती है कि उनसे पास प्रीमियम फोन होने के बावजूद अच्छे फोटोज नहीं आते हैं। क्या आपको पता है कि कुछ सेटिंग्स बदलकर आप फोटोज की क्वॉलिटी बेहतर कर सकते हैं। आइए बताएं कि आपको फोटोग्राफी के वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन सी सेटिंग्स बदलने से बेहतर फोटोज आएंगी।

इन कैमरा सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं आप

स्मार्टफोन में आप नीचे बताईं कैमरा सेटिंग्स को अलग-अलग परिस्थितियों में बदल सकते हैं और आपको बेहतर आउटपुट मिलेगा।

रेजॉल्यूशन

क्या है: यह इमेज की क्वॉलिटी को तय करता है। जितना ज्यादा रेजॉल्यूशन होगा, तस्वीर उतनी ही क्रिस्प और क्लियर होगी।

कब बदलें: जब आपको तस्वीर को बड़े आकार में प्रिंट करना हो या डिजिटल जूम करना हो।

एस्पेक्ट रेशियो

क्या है: यह फोटो की चौड़ाई और ऊंचाई का अनुपात है।

कब बदलें: जब आप सोशल मीडिया के लिए तस्वीरें ले रहे हों या किसी विशेष प्रकार की फ्रेम में फिट करना चाहते हों।

ये भी पढ़ें:मोबाइल फोटोग्राफी में बनना चाहते हैं प्रो? इन 5 टिप्स से आसान होगा काम

ISO

क्या है: यह कैमरे की सेंसर की लाइट सेंसिटिविटी को दर्शाता है। कम रोशनी में, आपको ISO बढ़ाना होगा।

कब बदलें: कम रोशनी में तस्वीरें लेते समय। ध्यान रहे, ज्यादा ISO से नॉइज़ आ सकती है।

शटर स्पीड

क्या है: यह कैमरे का शटर कितने समय के लिए खुला रहता है, इसे दर्शाता है। कम शटर स्पीड से गतिशील चीजों को कैप्चर किया जा सकता है।

कब बदलें:अगर आपको लाइट का मोशन फोटो में दिखाना हो तो इसमें बदलाव करना चाहिए।

एपर्चर

क्या है: यह लेंस में एक छोटा छेद होता है जो कैमरे में जाने वाली लाइट की मात्रा को नियंत्रित करता है।

कब बदलें: बैकग्राउंड को ब्लर करना हो या फोटोज में ज्यादा डेप्थ लाना हो।

व्हाइट बैलेंस

क्या है: यह तस्वीर के रंगों को संतुलित करता है।

कब बदलें: जब रोशनी की स्थिति बदलती है, जैसे कि सूर्य की रोशनी, टंगस्टन लाइट या फ्लोरोसेंट लाइट।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, Motorola से Samsung तक लिस्ट में

बता दें, इनके अलावा HDR (हाई डायनेमिक रेंज) फीचर किसी फोटो में हाईलाइट्स और शैडो दोनों को कैप्चर करता है। आप पोर्ट्रेट मोड की मदद ले सकते हैं, यह मोड बैकग्राउंड को ब्लर करके सब्जेक्ट को हाइलाइट करता है। आप कम रोशनी में बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए नाइट मोड की मदद ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें