Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़chance to buy 32 inch Google Smart TV under 7000 rupees with special offer and bank discount

बार-बार नहीं मिलेगा मौका! ₹7000 से कम में फ्रेमलेस डिजाइन वाला Google Smart TV

ग्राहकों को Google TV सॉफ्टवेयर के साथ आने वाला Foxsky Smart TV बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्रेमलेस डिजाइन वाला मॉडल 7000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
बार-बार नहीं मिलेगा मौका! ₹7000 से कम में फ्रेमलेस डिजाइन वाला Google Smart TV

बड़ी स्क्रीन वाला नया स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं लेकिन जेब में पैसे नहीं हैं तो परेशान क्यों होना। खास ऑफर्स और डिस्काउंट के चलते 7000 रुपये से भी कम कीमत पर ग्राहकों को Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला Frameless Smart TV खरीदने का मौका मिल रहा है। ग्राहकों को खास छूट का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर दिया गया है।

ग्राहकों को खासकर 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी नहीं मिलते। ऐसे में कम कीमत पर QLED डिस्प्ले वाला स्टाइलिश टीवी खरीदने का मौका मिल रहा है। यह छूट ग्राहकों को Foxsky Smart TV पर दी गई है। इस मॉडल को ना सिर्फ डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है, बल्कि इसपर खास बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

 

ये भी पढ़ें:बंपर डील! ₹25 हजार में 50 इंच का Smart TV, सस्ते में Android 14 वाला मॉडल

डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदें Smart TV

ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Foxsky QLED HD Ready Smart Google TV के 32FS-GOOGLE LED TV मॉडल को 6,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इसी तरह चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है।

ऐसे हैं Foxsky Smart TV के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Foxsky Smart TV में फ्रेमलेस डिजाइन के साथ 32 इंच का HD Ready (1280x720 पिक्सल) डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें Vivid Picture Engine का सपोर्ट दिया गया है और DTS Virtual:X का सपोर्ट मिल जाता है। इस टीवी में 30W क्षमता वाले स्पीकर्स दिए गए हैं और GoogleTV आधारित सॉफ्टवेयर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:दुनिया में पहली बार 8 फुट का Smart TV, 3000000 रुपये है दाम, देखें तस्वीरें

स्मार्ट टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें USB और HDMI जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। यह टीवी Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें