Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़TCL launches biggest smart TV with 115 inch display priced at 30 lakh rupees here are the details

दुनिया में पहली बार 8 फुट का Smart TV, 3000000 रुपये है दाम, खासियत कर देंगी हैरान

टेक ब्रैंड TCL ने दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है और इसमें 115 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी की कीमत भारत में 30 लाख रुपये के करीब रखी गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on

टेक कंपनी TCL ने दुनिया का सबसे बड़ा Smart TV पेश कर दिया है, जो किसी सिनेमाहॉल जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टीवी ना सिर्फ कमाल के डिजाइन के साथ आता है, बल्कि इसकी कीमत भी आपको हैरान कर देगी। नए TCL X955 Max टीवी को भारतीय मार्केट में TCL QM891G मॉडल नंबर के साथ पेश किया गया है और यह कई मायनों में बेहद खास है। आइए आपको इस टीवी के बारे में बताते हैं।

कमरे को थिएटर बना सकता है टीवी

नए TCL स्मार्ट टीवी का आकार कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी स्क्रीन करीब आठ फीट चौड़ी है। इस टीवी की ऊंचाई पांच फीट के करीब है और स्टैंड पर लगाए जाने के बाद इसकी ऊंचाई छह फीट के करीब रह जाती है। इस तरह किसी बड़े कमरे को यह टीवी IMAX थिएटर में बदल सकता है।

TCL X955 Max
ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹20 हजार से कम में 55 इंच का Smart TV, पहली बार ऐसा ऑफर

करीब एक क्विंटल है इस टीवी का वजन

TCL X955 Max स्मार्ट टीवी बेहद पतला है और बेजल-लेस डिजाइन ऑफर करता है। इसके अलावा यह बेहद पतला है। बेशक टीवी पतला हो लेकिन इसके बावजूद टीवी का वजन 200 पाउंड (90 किलोग्राम) के करीब है।

TCL X955 Max

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो टीवी का 115 इंच डिस्प्ले 120Hz रिप्रेश रेट के साथ आता है और इसमें 20,000 लेवल का बैकलाइट पार्टीशन किया गया है, जिसके साथ 5000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें VA स्क्रीन A+++ बटरफ्लाई विंग स्टार स्क्रीन दी गई है और 7000:1 का कंट्रास्ट रेशियो मिलता है। इस खास डिस्प्ले को लिक्विड क्रिस्टल लेयर के जरिए बनाया गया है और यह नॉनस्केल बायोनिक टेक पर बेस्ड है।

TCL X955 Max

स्मार्ट टीवी में AMD FreeSync Premium सपोर्ट दिया गया है और यह एंटी ग्लेयर स्क्रीन कोटिंग के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए इसमें 6.2.2 चैनल Dolby Atmos स्पीकर सिस्टम है और ब्रॉडकास्टिंग के लिए इसमें ATSC 3.0 ट्यूनर है। Lingyao चिप M2 के साथ यह बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale की टॉप-5 डील्स, ₹10 हजार से कम में मिल रहे हैं ये धांसू स्मार्टफोन
TCL X955 Max

इतनी है TCL के सबसे बड़े स्मार्ट टीवी की कीमत

नए टीवी को रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और ऑफलाइन ब्रैंड्स के अलावा Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेसेज से खरीदा जा सकेगा। भारत में इसकी कीमत 29,99,990 रुपये रखी गई है। प्री-बुकिंग ऑफर के चलते इस टीवी को प्री-बुक करने की स्थिति में ग्राहकों को 75 इंच का QLED TV एकदम फ्री मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें