Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 50 inch smart TV in just 25000 rupees with frameless design and Android 14 with Google TV

बंपर डील! ₹25 हजार में 50 इंच का Smart TV, सस्ते में Android 14 वाला फ्रेमलेस मॉडल

ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर 50 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी सस्ते में खरीदने का मौका दिया गया है। Amazon से ग्राहक Acer I Pro Series स्मार्ट टीवी 25 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
बंपर डील! ₹25 हजार में 50 इंच का Smart TV, सस्ते में Android 14 वाला फ्रेमलेस मॉडल

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं तो लेटेस्ट Android 14 आधारित Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला Acer का फ्रेमलेस टीवी सस्ते में मिल रहा है। ग्राहक 50 इंच स्क्रीन साइज वाले Acer I Pro Series स्मार्ट टीवी को ओरिजनल लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधे से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए आपको इसपर मिल रहे डिस्काउंट और टीवी के फीचर्स की जानकारी देते हैं।

एसर ने पिछले साल फ्रेमलेस डिजाइन वाला नया स्मार्ट टीवी लाइनअप पेश किया है, जो Android 14 पर बेस्ड Google TV के साथ आता है। इसके अलावा नए स्मार्ट टीवी में फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए इसमें Dual AI A75+A55 प्रोसेसर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें AI पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है और 4K अल्ट्रा-हाई डेफनिशन रेजॉल्यूशन वाली इमेज क्वॉलिटी मिलती है।

ये भी पढ़ें:दुनिया में पहली बार 8 फुट का Smart TV, 3000000 रुपये है दाम, देखें तस्वीरें

खास ऑफर्स के साथ खरीदें Acer Smart TV

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Acer I Pro Series 4K Ultra HD LED Smart Google TV के 50 इंच स्क्रीन मॉडल को 26,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में करीब 2000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है और टीवी की कीमत 25 हजार रुपये के करीब रह जाएगी। ग्राहकों को Amazon Pay Balance के जरिए भी 810 रुपये के करीब कैशबैक दिया जा रहा है।

ऐसे हैं Acer Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

एसर स्मार्ट टीवी में 50 इंच का डिस्प्ले 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ दिया गया है। इसमें पावरफुल ऑडियो के लिए 36W क्षमता वाले स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिए गए हैं और पांच अलग-अलग साउंड मोड्स मिलते हैं। इसमें कंटेंट रिकमेंडेशंस के अलावा गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और क्रोमकास्ट सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं और Android 14 के साथ Google TV OS मिलता है।

ये भी पढ़ें:नहीं मिलेगा इससे सस्ता 50 इंच Smart TV, बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

स्मार्ट टीवी में डुअल AI-कोर प्रोसेसर के अलावा गूगल मीटिंग और ट्रूकॉन्फ्रेंस के जरिए वीडियो कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है। इसमें Google Play Store के साथ ढेरों स्मार्ट टीवी और OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.2, USB पोर्ट्स और HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें