Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this Samsung 50MP camera entry level smartphone at 6499 rupees Samsung Galaxy F05 first sale

6,499 रुपये में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा और लेदर बैक वाला फोन, आज से शुरू हुई Sale

अगर 7000 रुपये से कम है और आप इस बजट में एक ब्रांडेड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung का फोन खरीदने का मौका आपके पास है। Samsung Galaxy F05 फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपये का मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 08:44 PM
share Share
Follow Us on

अगर 7000 रुपये से कम है और आप इस बजट में एक ब्रांडेड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung आपको ये मौका दे रहा है। सैमसंग ने हाल ही अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Samsung Galaxy F05 को लॉन्च किया है। यह फोन आज शाम 7 बजे से सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है। सैमसंग का यह स्टाइलिश डिज़ाइन और बढ़िया फीचर्स के साथ आता है। और इतनी कम कीमत होने के बावजूद इसमें 50MP का कैमरा मिलता है।

 

Samsung Galaxy F05 की फर्स्ट सेल में इतनी है कीमत

गैलेक्सी F05 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 7999 रुपये में लॉन्च किया है। अभी इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से फोन को खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक और मिल जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:Samsung ने किया Big TV Festival सेल का ऐलान, फ्री में मिल रहा Smart TV, साउंडबार
सैमसंग Galaxy F05 फोन पर मिल रही इतने रुपये की छूट

पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 5950 रुपये तक की एक्सचेंज छूट मिल जाएगी। यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। यह फोन ट्वाइलाइट ब्लू रंग में आता है। गैलेक्सी F05 एक स्टाइलिश लेदर पैटर्न डिज़ाइन के साथ आता है।

 

Samsung Galaxy F05 के फीचर्स

Samsung Galaxy F05 में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में 50MP का डुअल कैमरा है। इसके साथ ही फोन में 2MP का डेप्थ-सेंसर कैमरा मिलता है। वहीं गैलेक्सी F05 के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए गैलेक्सी F05 में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर है। गैलेक्सी F05 में 5000mAh की बैटरी है जो ब्राउजिंग, गेमिंग और बिंज वॉचिंग के लिए परफेक्ट है। Galaxy F05 फोन 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। गैलेक्सी F05 एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। फोन दो साल के ओएस अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है।

 

ये भी पढ़ें:Samsung ला रहा A सीरीज का नया फोन, OS के मामले में 6 साल तक रहेगा एकदम नया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें