Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Announced Big TV Festival sale get Great Deals Unbeatable Offers Free tv and soundbar on TV Range

Samsung ने किया Big TV Festival सेल का ऐलान, फ्री में मिल रहा Smart TV, साउंडबार, 3 साल की वारंटी

Samsung ने बिग टीवी फेस्टिवल सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में नियो क्यूएलईडी 8K, नियो क्यूएलईडी 4K, ओएलईडी और क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी जैसे प्रीमियम एआई-पावर्ड बड़े स्क्रीन टीवी पर बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 01:02 PM
share Share
Follow Us on

भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung 'बिग टीवी फेस्टिवल' सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में नियो क्यूएलईडी 8K, नियो क्यूएलईडी 4K, ओएलईडी और क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी जैसे प्रीमियम एआई-पावर्ड बड़े स्क्रीन टेलीविजन पर बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह सेल 14 सितंबर से 10 नवंबर 2024 तक चलेगी। डिटेल में बताते हैं इस सेल में मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में:

 

Samsung बिग टीवी फेस्टिवल में मिलेंगे ये ऑफर्स

इस स्पेशल सेल में सैमसंग चुनिंदा फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी टीवी के साथ 2,90,000 रुपये का टीवी और 100,000 रुपये का साउंडबार मुफ्त दे रहा है। इसके साथ ही कैशबैक, 3 साल की वारंटी और स्पेशल ईएमआई ऑफर है। सैमसंग बिग टीवी फेस्टिवल सेल AI पर है। ये ऑफर नियो QLED, OLED और क्रिस्टल 4K UHD टीवी रेंज के चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध हैं।

 

ये भी पढ़ें:Xiaomi की दिवाली सेल में 54,999 रुपये का मिल रहा 62 हजार वाला 65 इंच Smart TV

इसके साथ ही सैमसंग अपने अल्ट्रा-प्रीमियम बिग टीवी पर 20% तक कैशबैक, 3 साल की वारंटी और 2777 रुपये से शुरू होने वाली आसान ईएमआई, 36 महीने तक की ईएमआई की भी ऑप्शन दे रहा है। यह शानदार ऑफर्स Samsung.com और पूरे भारत में चुनिंदा सैमसंग रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।

 

सैमसंग टीवी पर मिलेंगे ये ऑफर्स

Samsung AI TV में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Samsung TV AI-टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ये टीवी गेमिंग, मनोरंजन, एजुकेशन और फिटनेस जुड़े कई फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी की मानें तो इसमें रियल लाइफ जैसी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी। साथ ही ये टीवी Knox सिक्योरिटी के साथ आते हैं है, जो मैलवेयर्स को डिवाइस में इंस्टॉल होने से ऑटोमेटिकली बचाता है। स्मार्ट टीवी मोशन एक्सीलेरेशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। टीवी गेमिंग करने वालों के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

 

ये भी पढ़ें:आ गए 43, 50, 55 इंच के सस्ते Smart TV; मिलेगा बढ़िया डिस्प्ले, दमदार साउंड का मजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें