OnePlus 12 से 6000 रुपये तक ज्यादा महंगा होगा OnePlus 13, लॉन्च से पहले हुई Leak कीमत
वनप्लस 13 का लॉन्च जल्द ही किसी भी समय होने की उम्मीद है। फोन एरीना की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में वनप्लस 13 की कीमत के बारे में डिटेल्स अब ऑनलाइन सामने आई है। नया फोन पिछले से 10% ज्यादा महंगा हो सकता है:
वनप्लस 13 का लॉन्च जल्द ही किसी भी समय होने की उम्मीद है। अपकमिंग फ्लैगशिप फोन लॉन्च से पहले कई लीक में दिखाई दिया है। फोन एरीना की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में वनप्लस 13 की कीमत के बारे में डिटेल्स अब ऑनलाइन सामने आई है। इस लीक के मुताबिक नए वनप्लस फोन की कीमत वनप्लस 12 से लगभग 10 फीसदी ज्यादा होगी। आइए वनप्लस 13 की लेटेस्ट लीक के बारे में डिटेल में जानते हैं।
OnePlus 13 की कीमत लीक
वनप्लस 13 के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कथित तौर पर चीन में CNY 5,299 (लगभग 62,918 रुपये) होगी। इसकी तुलना में वनप्लस 12 CNY 4,799 (लगभग 56,981 रुपये) में लॉन्च हुआ है। यानी की इन दोनों की कीमत 6000 रुपये तक का अंतर हो सकता है।
भारत में, उसी वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कीमत में बढ़ोतरी केवल चीनी वेरिएंट पर भी लागू होगी या सभी वैरिएंट पर ऐसा होगा। यह डिटेल्स अभी सिर्फ लीक के आधार पर हैं इसलिए कुछ भी कन्फर्म नहीं किया जा सकता है।
OnePlus 13 की लॉन्च डेट (संभावित)
वनप्लस 13 इस महीने या नवंबर की शुरुआत में चीन में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन दिसंबर या जनवरी 2025 के आसपास ग्लोबल मार्केट आ सकता है। वनप्लस 13 के साथ, ब्रांड के वनप्लस 13R स्मार्टफोन के आने की भी उम्मीद है।
OnePlus 13 के अन्य फीचर्स (लीक)
वनप्लस 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच 2K 10-बिट LTPO BOE X2 माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। हुड के तहत, यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसे स्नैपड्रैगन 8 एलीट कहा जाता है, जो 24 जीबी रैम और 1 टीबी तक इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है।
कैमरा की बात करें तो हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आ सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर और 3x ऑप्टिकल के साथ 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर शामिल है।
इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी होने की संभावना है। बैटरी की क्षमता 6,000mAh से अधिक हो सकती है और फोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। वनप्लस 13 में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68/IP69 रेटिंग होने की भी अफवाह है। यह एक बड़ा अपग्रेड होगा क्योंकि वनप्लस 12 को IP65 रेटिंग मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।