Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this Cheapest JioHotstar Plan at just 50 rupees for 1 month get 15GB data check Jio Airtel Vi who have this plan

खुशखबरी! सिर्फ 50 रुपये में पूरे महीने लें JioHotstar का मजा, मिल रहा 15GB तक डेटा भी

Cheapest JioHotstar Plans: क्रिकेट प्रेमी है और सस्ते में JioHotstar खरीदने का सोच रहे हैं तो यह लिस्ट आपके बहुत काम की है। हम आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते JioHotstar प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। सिर्फ 50 रुपये खर्च कर पूरे महीने JioHotstar देख पाएंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! सिर्फ 50 रुपये में पूरे महीने लें JioHotstar का मजा, मिल रहा 15GB तक डेटा भी

Cheapest JioHotstar Plans: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच JioHotstar पर स्ट्रीम किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी है और सस्ते में JioHotstar खरीदने का सोच रहे हैं तो यह लिस्ट आपके बहुत काम की है। क्योंकि यहां हम आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते JioHotstar प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। JioHotstar का सबसे सस्ता प्लान 151 रुपये का है जो तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। यानी की आप सिर्फ 50 रुपये खर्च कर पूरे महीने JioHotstar देख पाएंगे। इसके साथ ही इन प्लान्स में आपको डेटा भी मिल जाएगा। इन प्लान्स में 15GB तक डेटा मिल रहा है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं इन Jio, Airtel, Vi के इन प्लान्स की डिटेल्स:

Airtel का सबसे सस्ता JioHotstar प्लान

Airtel के सबसे सस्ते JioHotstar प्लान की कीमत 160 रुपये है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को हॉटस्टार के मोबाइल प्लान का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में एयरटेल 5GB डेटा ऑफर करता है। इस डेटा को आप 7 दिनों तक यूज कर सकते हैं। महीने के हिसाब से देखा जाए तो एयरटेल के इस प्लान में आपको 53 रुपये खर्च कर पूरे महीने JioHotstar देखने का मौका मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:बदल गए SIM से जुड़े Rules, गलत तरीके से लेने पर 3 साल की जेल, 2 लाख का जुर्माना

Jio का सबसे सस्ता JioHotstar प्लान

Jio के हाल ही में अपना सबसे सस्ता JioHotstar के साथ आने वाला प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 195 रुपये है। इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में यूजर्स डेटा बढ़िया बेनिफिट भी ऑफर किया गया है। जियो यूजर्स इस 15GB डेटा को 90 दिनों तक यूज कर सकते हैं क्योंकि प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। जियो के इस प्लान में आपको 65 रुपये महीना खर्च कर JioHotstar और डेटा का फायदा मिलेगा।

Vodaofone Idea का का सबसे सस्ता JioHotstar प्लान

Vi के सबसे सस्ते JioHotstar प्लान की कीमत 151 रुपये है। इस प्लान में 3 महीने के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। यानी की आप 50 रुपये महीने खर्च कर JioHotstar का मजा ले सकेंगे। वोडाफोन के इस प्लान के साथ कुल 4GB डेटा मिलता है। इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है यानी की आप 4GB डेटा को 30 दिन तक यूज कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब FREE में देखें एप्पल टीवी और सुने म्यूजिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें