Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this 108MP camera 24GB RAM Infinix phone at just 13249 rupees from flipkart diwali sale

13,249 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा, 24GB रैम वाला ये शानदार फोन, कल तक है मौका

एक शानदार कैमरे वाला फोन 15000 रुपये से कम में सर्च कर रहे हैं तो Infinix का यह फोन आपके लिए है। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग दिवाली सेल में यह फोन लॉन्च प्राइस से 2750 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 08:49 PM
share Share

अगर आप आपने लिए एक शानदार कैमरे वाला फोन 15000 रुपये से कम में सर्च कर रहे हैं तो Infinix का यह फोन आपके लिए है। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग दिवाली सेल में यह फोन लॉन्च प्राइस से 2750 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। कम कीमत के फोन पर इतना डिस्काउंट मिलने का मौका कम होता है। ऐसे में Infinix Note 40X 5G पर मिलने वाली डील काफी अच्छी है। इस फोन खासियत इसमें मौजूद 108MP का बैक कैमरा, 24GB की रैम और 5000mAh की बैटरी है। डिटेल में आपको बताते हैं इस डील के बारे में:

Infinix Note 40X 5G पर गजब की छूट

हम यहां Infinix Note 40X 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले की बात कर रहे हैं यह फोन 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। लेकिन अभी यह 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन मल्‍टीग्रेडिएंट फ‍िनिश के साथ यह फोन लाइम ग्रीन, पाम ब्‍लू और स्‍टारलिट ब्‍लैक कलर्स में आता है।

ये भी पढ़ें:₹25000 सस्ता मिल रहा Samsung का प्रीमियम वॉटरप्रूफ फोन, 60 हजार में हुआ था लॉन्च

इसके साथ ही फोन को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से 750 रुपये तक के डिस्काउंट पर ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन को एक्सचेंज करने पर आपको 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। यह कीमत आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।

Infinix Note 40X 5G के फीचर्स और स्पेक्स

Infinix Note 40X 5G में 6.78 FHD+ डिस्‍प्‍ले है। यह 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। फोन डायनेमिक पोर्ट फीचर है जो ऐप्पल के डायनेमिक आइलैंड जैसा है। फोन कम बैटरी और फेस अनलॉक जैसी जानकारी है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G चिपसेट के साथ है। फोन में 256GB UFS 2.2 स्टोरेज और 12GB तक LPDDR4X रैम है।

Infinix Note 40X 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ 108-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8-मेगापिक्सल का शूटर है। फोन में डायनेमिक पोर्ट फीचर है जो ऐप्पल के डायनेमिक आइलैंड जैसा है। फोन कम बैटरी और फेस अनलॉक जैसी जानकारी है।

Infinix ने Note 40X 5G में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एनएफसी सपोर्ट है। फोन में DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ डुअल स्पीकर हैं। फोन में ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 5.0 शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:10,000 रुपये में खरीदें ये 5 बेस्ट लेटेस्ट 5G फोन, कैमरा-बैटरी एकदम धाकड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें