Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Acer India Launched Iconia Tablet in 8 inch and 10 inch screen size 7400mAh battery starting price 11990 rupees

7400mAh बैटरी, 10.36 इंच तक की स्क्रीन के साथ आए Acer के 2 धांसू Tablet, 11990 रुपये से शुरू कीमत

Acer ने भारत में आइकोनिया एंड्रॉयड टैबलेट की अपनी नई रेंज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो साइज़ में Tablet को उतरा है जिसमें 8.7-इंच आइकोनिया टैब iM9-12M और 10.36-इंच आइकोनिया टैब iM10-22 शामिल हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

Acer Iconia Tablet Launched: ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Acer ने भारत में आइकोनिया एंड्रॉयड टैबलेट की अपनी नई रेंज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो साइज़ में Tablet को उतरा है जिसमें 8.7-इंच आइकोनिया टैब iM9-12M और 10.36-इंच आइकोनिया टैब iM10-22 शामिल हैं। एसर का दावा है कि दोनों टैबलेट वीडियो प्लेबैक के लिए 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इसके अतिरिक्त, दोनों मॉडलों में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 4G LTE सपोर्ट शामिल है।

Acer Iconia Tab की कीमत

> एसर आइकोनिया टैब iM9-12M (8.7-इंच): 11,990 रुपये

> एसर आइकोनिया टैब iM10-22 (10.36-इंच): 14,990 रुपये

एसर आइकोनिया टैब्स की नई रेंज अब भारत में एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, एसर ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया के माध्यम से उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:16GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा, के साथ आ रहा नया फोन, 15000 रुपए से कम होगी कीमत

Acer Iconia Tab के फीचर्स

8.7-इंच एसर आइकोनिया टैब iM9-12M मीडियाटेक हेलियो P22T चिप के साथ आता है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1340 x 800 के रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है और यह 30Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इमेजिंग के लिए, iM9-12M में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है।

10.36-इंच आइकोनिया टैब iM10-22 में 2K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जो प्योरवॉइस क्वाड स्पीकर सिस्टम के साथ आता है। यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ-साथ 16MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

आइकोनिया iM9-12M और iM10-22 दोनों एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करते हैं।

ये भी पढ़ें:₹554 में पाएं रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड; 300+ टीवी चैनल्स, 3 OTT FREE, नया प्लान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें