Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Nothing Phone 3a at just 19999 rupees same price as Phone 2a in first time sale Know how to avail deal

Phone 2a के प्राइस पर खरीदें Nothing Phone 3a, मिलेगा 5000 रुपये सस्ता, हाथ से न जानें दे मौका

Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro को कल पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फर्स्ट सेल में फोन पर 5000 रुपये की छूट है दी जा रही जिसके बाद इसकी कीमत Phone 2a जितनी रह जाती है। जानिए इस ऑफर की हर एक डिटेल:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on

नथिंग ने हाल ही में भारत में अपनी फोन 3a सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में दो फोन शामिल हैं Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro। दोनों फोन को कल 11 मार्च को पहली बार फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। पहली सेल होने की वजह से नथिंग Phone 3a को इससे पहले आए Phone 2a के प्राइस पर बेचने वाला है। अगर आप भी इस Nothing Phone 3a को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है। यह ऑफर एक्सक्लूसिव तौर पर 1 दिन के लिए होगा जैसा की फ्लिपकार्ट पर मौजूद पोस्टर से पता चल रहा है। जानिए फर्स्ट सेल ऑफर की डिटेल्स:

Phone 2a के प्राइस पर खरीदें Nothing Phone 3a, मिलेगा 5000 रुपये सस्ता, हाथ से न जानें दे मौका

Nothing Phone 3a सीरीज की फर्स्ट सेल में मिलेंगे शानदार ऑफर्स

नथिंग फोन 3a के बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 24999 रुपये और 256GB वैरिएंट की कीमत 26999 रुपये रखी गई है। खरीदार HDFC Bank, IDFC Bank और OneCard के बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये की छूट मिल सकती है, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 22999 रुपये और 24999 रुपये हो जाती है। फ्लिपकार्ट के स्पेशल कूपन दे रहा जिसके जरिए 3000 रुपये की छूट दे रहा है, जिससे कीमत और कम होकर 19999 रुपये हो जाती है। इसलिए, खरीदार नथिंग फोन 3a के लेटेस्ट मॉडल पर 5000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पूरे 4000 रुपये सस्ता हुआ दो डिस्प्ले, 50MP AI कैमरा, 16GB रैम Ultra Fast फोन
Loading Suggestions...

इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट ने सिर्फ़ पहले सेल के दिन के लिए गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू की भी घोषणा की है। फ्लिपकार्ट का GEV प्रोग्राम वनप्लस, सैमसंग और नथिंग के 2021 में या उसके बाद लॉन्च किए गए एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर लागू होता है। 2019 में या उसके बाद लॉन्च किए गए iOS डिवाइस को भी आप इस प्रोग्राम में एक्सचेंज कर पाएंगे। ध्यान दें कि यह ऑफ़र केवल नए नथिंग स्मार्टफोन की पहली सेल के दिन ही मान्य है।

Nothing Phone 3a फीचर्स

नथिंग फोन 3ए में 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसमें भी पांडा ग्लास, धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग है। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट पर चलता है। फोन 20GB रैम तक बूस्ट हो सकता है। फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें OIS और EIS के साथ 50MP मुख्य सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 32MP का है।

ये भी पढ़ें:₹9499 में खरीदें 6GB रैम, 50MP कैमरा, 4 साल नया रहने वाला Samsung का सस्ता फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।