₹20,000 से कम में Samsung लाया शानदार फोन, मिलेगा 50MP फ्रंट, 50MP बैक कैमरा, 12GB रैम
सैमसंग ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy M55s को लॉन्च कर दिया है। M55s के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। सैमसंग के इस फोन में 50MP का फ्रंट और बैक कैमरा है।
Samsung Galaxy M55s Launched: सैमसंग ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy M55s को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। नया गैलेक्सी M55s गैलेक्सी M55 5G का सक्सेसर है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। आइए अब आपको बताते हैं सैमसंग के इस फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:
Samsung Galaxy M55s की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M55s के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। फोन को 8GB+256GB और 12GB+256GB वैरिएंट में भी पेश किया गया है, लेकिन इनकी कीमत क्या होगी इस बात का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है। फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक शामिल हैं।
Samsung Galaxy M55s की फर्स्ट सेल और ऑफर्स
गैलेक्सी M55s फोन 26 सितंबर से अमेजन, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और सैमसंग एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी, लेकिन डिस्काउंट सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M55s के फीचर्स
डिस्प्ले: सैमसंग के इस फोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। स्मार्टफोन को पावर देने के इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट है, जिसे एड्रेनो 644 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
प्रोसेसर: गैलेक्सी M55s में 12GB तक रैम है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 14 पर आधारित यह फोन OneUI 6.1 पर चलता है। सैमसंग गैलेक्सी M55s में स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कैमरा: फोन के पीछे की तरफ, सैमसंग गैलेक्सी M55s में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। रियर कैमरे 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इस में 50MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है। इस फोन में कंपनी ने डुअल रिकॉर्डिंग दी है, जिससे आप एक ही समय में फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो ब्लॉगर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। फोन में नाइटोग्राफी का ऑप्शन भी मिलता है जो आपको कम रोशनी में फ़ोटो और वीडियो लेने में मदद करता है।
बैटरी: सैमसंग गैलेक्सी M55s फोन 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी लगी है। सैमसंग ने कहना है कि उसका नया स्मार्टफोन बेहतर वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 6 को सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।