नए अवतार में आया OPPO का मजबूत फोन, गिरने पर नहीं टूटेगी स्क्रीन, पानी में डूबने पर भी चलता रहेगा
Oppo ने अपने मिलिट्री ग्रेड फोन Oppo K12x 5G को नए कलर में लॉन्च कर दिया है। फोन को नए फेदर पिंक कलर में पेश किया गया है। फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो फोन को मजबूत बनाता है।
Oppo K12x 5G Launched in New Color: Oppo ने अपने मिलिट्री ग्रेड फोन Oppo K12x 5G को नए कलर में लॉन्च कर दिया है। फोन को नए फेदर पिंक कलर में पेश किया गया है। इस पहले यह फोन ब्रीज़ ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर में आ चुका है। ओप्पो का यह फोन सेगमेंट-फर्स्ट स्प्लैश टच फोन है। यह फोन Flipkart Big Billion Days Sale में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे फोन गिरने पर फोन को कम नुकसान होता है। पानी से फोन को बचाने के लिए इसे IP54 रेटिंग भी मिली हुई है।
Oppo K12x 5G के नए वैरिएंट की कीमत और ऑफर्स
OPPO K12x 5G के फेदर पिंक वर्जन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। फोन के 6GB रैम +128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। लेकिन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान इसे 10,999 रुपये में ख़रीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल 27 सितंबर से शुरू होगी और 6 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।
Oppo K12x 5G के फीचर्स और स्पेक्स
ओप्पो K12x में 6.67-इंच सेंटर्ड पंच-होल डिस्प्ले (LCD) के साथ आता है। यह स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 32MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर है। सामने की तरफ 8MP का शूटर है। यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।
वाटर स्पलैश से फोन को बचाने के लिए यह IP54-रेटेड है। फोन में MIL-STD-810H Military Grade Certification भी मिलता है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिप और एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन में 5,100mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।