Amazon ग्रेट रिपब्लिक सेल में OnePlus 13 पर मिलने वाला है बड़ा डिस्काउंट
अमेजन की रिपब्लिक डे सेल में OnePlus 13 पर तगड़ी छूट मिलने वाली है। इस सेल में OnePlus 13 को 5000 रुपये से ज्यादा की छूट पर बेचा जाने वाला है। सेल में इस फोन पर और बड़ी छूट मिल सकती है।
Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह सेल अगले हफ्ते शुरू होगी। अमेजन की रिपब्लिक डे सेल में OnePlus 13 पर तगड़ी छूट मिलने वाली है। यह सेल 13 जनवरी से शुरू होगी, वहीं प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल रात 12 बजे स्टार्ट होगी। इस सेल में OnePlus 13 को 5000 रुपये से ज्यादा की छूट पर बेचा जाने वाला है।
अमेजन की रिपब्लिक डे सेल में स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट और स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर पर 65 प्रतिशत तक की छूट शामिल है। अमेजन एसबीआई क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ऑप्शन से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट पा सकती है। सेल के दौरान ग्राहक आईसीआईसीआई अमेजन पे क्रेडिट कार्ड डील, एक्सचेंज ऑफर और कूपन छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।
OnePlus 13 पर ऑफर्स
वनप्लस 13 सीरीज भारत में 7 जनवरी को लॉन्च की गई थी और इस फोन की सेल 10 जनवरी को लाइव होगी। कंपनी ने पहले ही कुछ छूट का खुलासा कर दिया है, लेकिन अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में इस फोन पर बड़ी छूट मिल सकती है।
लॉन्च ऑफर के तहत यह फ्लैगशिप फोन 5,000 रुपये की बैंक छूट मिलेगी। यह ऑफर केवल ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर मान्य है। वनप्लस 13 के बेस मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है, जो बैंक छूट के बाद घटाकर 64,999 रुपये कर देती है। वहीं 24GB RAM + 1TB मॉडल, जिसे 89,999 रुपये में पेश किया गया है, बैंक ऑफर के साथ प्रभावी रूप से इसकी कीमत 84,999 रुपये होगी।
OnePlus 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13 में 6.82-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। फोन में HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 13 Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर Adreno 830 GPU के साथ दिया गया है। इस फोन में 24GB तक रैम के साथ 1TB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे के साथ 5th-Gen Hasselblad की ब्रांडिंग दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।