Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme announced 10000 rupees discount smartphones on Republic Day Sale starts from 13 january

Realme Republic Day सेल में मचेगी लूट: 10,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे ये बेमिसाल फोन्स

Realme Republic Day Sale: साल की सबसे बड़ी रिपब्लिक डे शानदार सेल में आप रियलमी के स्मार्टफोन्स को 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। देखें लिस्ट में कौन-कौन से फोन हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on

Realme Republic Day Sale: नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो रियलमी रिपब्लिक डे सेल आपके लिए ही है। साल की सबसे बड़ी शानदार सेल में आप रियलमी के स्मार्टफोन्स को 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में कंपनी के AIOT प्रोडक्ट्स (इयरबड्स) पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। रियलमी की यह सेल 13 जनवरी से शुरू होगी और realme.com, ई-कॉमर्स वेबसाइटों और मेनलाइन चैनलों पर शुरू होने वाली है। डील में Realme 70 Turbo 5G, Realme GT 6T और Realme GT 7 Pro जबर्दस्त ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं डीटेल्स।

स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

Realme Narzo 70 Turbo 5G

फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। सेल में अमेजन पर यह 2500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसी तरह फोन के 8जीबी रैम और 12जीबी रैम वाले वेरिएंट पर कंपनी 2 हजार रुपये की छूट दे रही है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन इसी ऑफर के साथ मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:200 रुपए से कम के प्लान्स: 30 दिन तक No रिचार्ज, रोज मिलेगा 2GB डेटा, फ्री Calls
रियलमी रिपब्लिक डेज सेल ऑफर्स

Realme GT 6T

रियलमी सेल में फोन के बेस वेरिएंट (8जीबी + 128जीबी) को आप 7 हजार रुपये, 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और टॉप-एंड वेरिएंट (12जीबी + 512जीबी) को 10 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर यही कूपन डिस्काउंट आपको कंपनी की ऑफिशिल वेबसाइट पर भी मिलेगा।

Realme P2 Pro 5G

रियलमी की इस रिपब्लिक डे सेल में 8GB+128GB वैरिएंट 4000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट 5000 रुपये की छूट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Realme GT 7 Pro

रियलमी GT 7 प्रो खरीदने की सोच रहे हैं, 12GB+256GB स्टोरेज फोन पर 5 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट या 5 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ आपका हो सकता है। यह डील रियलमी और अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है। फोन का 16GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट 6000 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट या 6000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ आपका हो सकता है।

Realme P1 5G

रियलमी P1 5G की बात है, तो यह फोन सेल में 2 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। इस बंपर सेल में रियलमी बड्स T310, रियलमी बड्स एयर 6, रियलमी बड्स एयर 6 प्रो को आप 500 रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:15000 से कम में खरीदें 6000mAh बैटरी वाले ये 5 जबरदस्त फोन, सबसे सस्ता ₹11999 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें