Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 43 inch smart tv at just 13999 rupees from amazon get 20W sound speakers and Full Smart HD screen

घर ले आएं 43 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता Smart TV, यहां से खरीदें सिर्फ 13,999 रुपये में

Cheapest 43 inch Smart TV: अगर आप अपने घर के लिए एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 15000 रुपये है तो आपके पास एक अच्छा मौका है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 04:30 PM
share Share

Cheapest 43 inch Smart TV: अगर आप अपने घर के लिए एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 15000 रुपये है तो आपके पास एक अच्छा मौका है। क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी सस्ते में दे रहा है। VW का ये टीवी 43 इंच स्क्रीन और फ्रेमलेस डिज़ाइन के साथ आता है। इस टीवी में ऐप स्टोर का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप अपनी पसंद की OTT ऐप डाउनलोड कर उसे देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं अमेजन पर VW के प्रीमियम टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:

 

14,000 रुपये से कम में खरीदें VW 43 इंच Full HD स्मार्ट टीवी

VW का ये फ्रेमलेस टीवी का मॉडल नंबर VW43S1 है। इस टीवी को अभी अमेजन पर 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस टीवी को OneCard Credit Card के जरिये 250 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भी एक्सट्रा डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।

VW का ये फ्रेमलेस टीवी पर इतने रुपये की छूट
ये भी पढ़े:घर बनेगा थिएटर: LED, QLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए 32, 43, 55 इंच के Smart TV

VW 43 इंच Full HD Smart TV के फीचर्स

बड़ी स्क्रीन वाले इस टीवी में 43 इंच (1920 x 1080)का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल ऑफर करता है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और एक ऑप्टिकल आउटपुट पोर्ट मिलता है। टीवी में WiFi, Bluetooth और LAN (ईथरनेट) कनेक्टिविटी भी दी गई है।

पावरफुल साउंड के लिए इस टीवी में 20W स्पीकर दिया गया हैं। इसके साथ साथ ही टीवी में 5 साउंड मोड्स का सपोर्ट भी मिलता है। टीवी में मिलने वाले OTT ऐप की बात करें तो इसमें Prime Video, Hotstar, Netflix, Youtube, SONY liv, Eros now, ALJAZEERA और Zee5 का सपोर्ट मिलता है।

 

ये भी पढ़े:हमेशा के लिए 2000 रुपये सस्ता हुआ, Oneplus 12 सीरीज का फोन, कंपनी ने कम की कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें