Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This premium OnePlus 12 series 5G smartphone gets cheaper by 2000 rupees check new price here

हमेशा के लिए 2000 रुपये सस्ता हुआ, Oneplus 12 सीरीज का 26min में फुल चार्ज होने वाला फोन, कंपनी ने खुद कम की कीमत

OnePlus 12R Price Cut: नई रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन - OnePlus 12R की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने अभी केवल 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत कम की है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus 12R Price Cut: वनप्लस के फोन्स को काफी पसंद किया जाता है। इसलिए वनप्लस के नए फोन की लॉन्च की खबर फटाफट वायरल होने लगती है। अब हाल ही में आई कई ऑनलाइन रिपोर्ट से पता चला है कि वनप्लस जल्द ही अगली सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन - OnePlus 13 को जल्द लॉन्च कर सकता है। लेकिन इस लॉन्च से पहले वनप्लस ने यूजर्स को एक खुशखबरी दी है।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन - OnePlus 12R की कीमत में कटौती कर दी है। फोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन तीन वैरिएंट में आता है - 8GB+128GB, 16GB+256GB और 8GB+256GB। लेकिन कंपनी ने अभी केवल 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 2000 रुपये कम की है।

 

OnePlus 12R की नई कीमत

वनप्लस स्मार्टफोन के 8GB+128GB वर्जन की कीमत 39,999 रुपये थी। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक अब वनप्लस 12R के 128GB वैरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है और यह अब 37,999 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को कूल ब्लू, आयरन ग्रे और सनसेट ड्यून कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक JioPlus पोस्टपेड प्लान पर 2,250 रुपये का लाभ उठा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:ये है 120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता OnePlus फोन, मिलती है स्मूद स्क्रीन

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 12R फोन 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और LTPO 4.0 तकनीक है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ आता है। हुड के तहत, वनप्लस 12 आर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट है।

फोन को 8GB LPDDR5X रैम और 128GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस के साथ 50MP Sony IMX890 मैंन सेंसर और 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन में क्रायो-वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम भी शामिल है। इसमें 5,500mAh की बैटरी है जो 100W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे फोन केवल 26 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

 

ये भी पढ़ें:Moto, Realme और iQOO ने पिछले महीने उतारे 5 धांसू फोन, सबसे सस्ता ₹10,999 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें