Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Daiwa launched new range of Google TVs with LED and QLED display price starts at 10999 rupees

घर बन जाएगा थिएटर: LED और QLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए 32, 43, 55 इंच के Smart TV, कीमत 10,999 रुपये से शुरू

Daiwa ने 32 से 55 इंच तक की HD और 4K(UHD) Google TV की एक नई रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी नए टीवी को LED और QLED डिस्प्ले ऑप्शन के साथ बेच रही है। जानें फोन की कीमत और फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप कम रेंज में अच्छे फीचर्स वाले टीवी खरीदना चाहते हैं तो Daiwa ने 32 से 55 इंच तक की HD और 4K(UHD) Google TV की एक नई रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी नए टीवी को LED और QLED डिस्प्ले ऑप्शन के साथ बेच रही है। इन टीवी को 3 साइज में पेश किया गया है जिसमें 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच के टीवी शामिल हैं।

यह नया टीवी लाइन-अप Google TV 3.0 संस्करण पर चलेगा, जो डुअल-बैंड वाई-फाई, 2-वे ब्लूटूथ 5.0, Google वॉयस असिस्टेंट और बहुत कुछ के सपोर्ट के साथ आता है। ये टीवी 12 महीने की वारंटी के साथ आते हैं और अभी फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

 

Daiwa के LED और QLED डिस्प्ले Google TV की कीमत

32-इंच HD LED Google TV (32G1H) की कीमत कंपनी ने 10,999 रुपये रखी है। वहीं Daiwa के 43 इंच QLED Ultra HD Smart Google TV की कीमत फ्लिपकार्ट 21,999 रुपये है। कंपनी ने 55-इंच 4K QLED Google TV (55G1Q) की कीमत 34,990 रुपये रखी है। इस टीवी को खरीदने और आप बैंक और एक्सचेंज छूट मिल जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:हमेशा के लिए 2000 रुपये सस्ता हुआ, Oneplus 12 सीरीज का फोन, कंपनी ने कम की कीमत

Daiwa के LED और QLED डिस्प्ले Google TV में मिलेंगे ये फीचर्स

Daiwa के लेटेस्ट 32-इंच टीवी में 1366 x 768p रिज़ॉल्यूशन, 43-इंच और 55-इंच टीवी में 3840 x 2160p का रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। टीवी में 4K UHD और 60Hz की रिफ्रेश रेट है। लेटेस्ट रेंज में LED और QLED स्क्रीन वेरिएंट दोनों शामिल हैं। टीवी में एलईडी स्क्रीन है।

जैसा कि कंपनी ने खुलासा किया है, लेटेस्ट Daiwa Google TV सीरीज 10,000+ ऐप्स के डाउनलोड का सपोर्ट करती है। टीवी में 100,000+ फ्लिमें, टीवी एपिसोड, लाइव टीवी तक पहुंच मिलेगी। टीवी में कस्टम ट्विन स्पीकर हैं, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W (32-इंच टीवी) और 24W (43-इंच और 55-इंच टीवी) साउंड प्रदान करते हैं।

टीवी ए+ ग्रेड पैनल और 16.7 मिलियन एचडी और 1.07 बिलियन कलर्स 4K डिस्प्ले के साथ एडवांस्ड कलर कैलिब्रेशन फीचर के लिए सपोर्ट प्रदान करते हैं। नई रेंज Google Voice Assistant और बिल्ट-इन Google Chromecast के साथ आती है। इसके अतिरिक्त, इस टीवी में यूजर्स Google Play Store के माध्यम से 14,000 से अधिक ऐप्स तक पहुंच सकते हैं। टीवी ऑन-स्क्रीन Google कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है।

 

ये भी पढ़ें:ये है 120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता OnePlus फोन, मिलती है स्मूद स्क्रीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें