Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 43 inch LG Smart TV on huge discount from amazon here is how to claim the offers

बड़ी छूट पर 43 इंच वाला LG Smart TV, कूपन और बैंक डिस्काउंट दोनों का फायदा

ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से 43 इंच स्क्रीन साइज वाला LG Smart TV खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टीवी पर बैंक और कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

नए साल से पहले नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो भरोसेमंद ब्रैंड LG का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉडल खास डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। LG उन चुनिंदा ब्रैंड्स में से है, जो डिस्प्ले बनाने के मामले में टॉप टेक ब्रैंड्स में से एक है। अपने बड़े डिस्प्ले वाले टीवी में LG की ओर से WebOS दिया जा रहा है और कंपनी ने पांच साल तक का गारंटीड लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देने का वादा किया है।

खास बात यह है कि 43 इंच स्क्रीन साइज वाले LG Smart TV पर बड़ा फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है और अलग से कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस टीवी को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खास छूट पर खरीदा जा सकता है। यह टीवी प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी ऑफर करता है और बेजल-लेस डिजाइन ऑफर कर रहा है। इसमें AI ब्राइटनेस और AI साउंड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:ठंड से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, सर्दी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Smart TV

LG Smart TV के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल का ओरिजनल प्राइस वैसे तो 50 हजार रुपये के करीब दिखाया गया है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इसे लिमिटेड टाइम डील के चलते 29,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही इस टीवी पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया गया है।

ग्राहकों को Canara Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। ऑफर्स के चलते LG स्मार्ट टीवी का इफेक्टिव प्राइस केवल 27,990 रुपये रह जाता है।

ये भी पढ़ें:मोबाइल फोटोग्राफी में बनना चाहते हैं प्रो? इन 5 टिप्स से आसान होगा काम

ऐसे हैं LG Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्ट टीवी में 43 इंच स्क्रीन साइज वाला 4K डिस्प्ले मिलता है और बिल्ट-इन WiFi के अलावा इसमें दो USB पोर्ट्स के अलावा बाकी कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी मिल जाते हैं। इसमें दमदार साउंड आउटपुट के लिए 20W क्षमता वाले 2.0 चैनल स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा AI साउंड का सपोर्ट मिल रहा है। बाकी स्मार्ट टीवी फीचर्स की बात करें तो इसमें WebOS Smart TV सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है और AI ThinQ सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें