₹12 हजार से कम में 108MP कैमरा वाला 5G फोन, इस Xiaomi डिवाइस पर छूट
शाओमी का 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Redmi 13 5G ग्राहकों को बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को 12 हजार रुपये से भी कम कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।

कम कीमत पर नया फोन खरीदना चाहते हैं और आपका फोकस कैमरा पर है तो 108MP कैमरा के साथ आने वाला Xiaomi डिवाइस अब 12 हजार रुपये से कम में आपका हो सकता है। खास छूट Redmi 13 5G पर मिल रही है, जो लॉन्च प्राइस के मुकाबले करीब 5000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस डिवाइस में 108MP कैमरा के अलावा 5G कनेक्टिविटी मिलती है और प्रीमियम बिल्ड दिया गया है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों चल रही सेल के दौरान Redmi 13 5G को बेहद कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। डिस्काउंट्स का पूरा फायदा मिले तो रेडमी फोन का इफेक्टिव प्राइस 12 हजार रुपये से कम रह जाएगा। यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर के साथ बढ़िया वैल्यू ऑफर कर रहा है।
Redmi 13 5G पर खास ऑफर्स
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने Redmi 13 5G को खास डिस्काउंट के बाद 12,389 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है। इसके लिए Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से पेमेंट करने की स्थिति में 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद इसका इफेक्टिव प्राइस 12 हजार रुपये से कम रह जाएगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक डायमंड, हवाइयन ब्लू और ऑर्किड पिंक में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशंस
Redmi 13 5G में 6.79 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB या 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलता है। फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका 108MP का प्राइमरी कैमरा है, साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा भी है।
स्मार्टफोन Android 14 आधारित HyperOS पर चलता है और इसमें 5030mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।