Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl 300 days validity plan for less than rs 3 per day offer unlimited calls data and sms benefits

गजब का रिचार्ज, पूरे 300 दिनों की वैलिडिटी, रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम, मिलेगी 120GB डेटा

BSNL के पास 300 दिन वैलिडिटी वाला 797 रुपये का प्रीपेड प्लान है। इस प्लान के रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम है। इस प्लान के ग्राहकों को पहले 60 दिनों के लिए, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा (यानी कुल 120GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on

BSNL के पास यूनिक वैलिडिटी वाले ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो पूरे 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसके रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम है। अगर आप नए साल में बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते और एक रिचार्ज में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह प्लान खासतौर से ऐसे लोगों के लिए है, जो बीएसएनएल सिम को सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज कर रहे हैं और उसे कम खर्च में लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस यूनिक प्लान के बारे में...

रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम

दरअसल, हम बीएसएनएल से 797 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। यह प्लान लगभग सभी सर्कल में उपलब्ध है। यह प्लान पूरे 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। वैलिडिटी और कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो इस प्लान के रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स भी शामिल हैं। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी बेनिफिट्स केवल शुरू के पहले 60 दिनों के लिए ही मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:पूरे 150 दिन चलेगा यह रिचार्ज, रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम, मिलेगा डेली 2GB डेट

60 दिनों के लिए कॉलिंग और डेटा

इस प्लान के ग्राहकों को पहले 60 दिनों के लिए, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा (यानी कुल 120GB डेटा) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। 60 दिन बाद ये सारे बेनिफिट्स समाप्त हो जाएंगे, लेकिन सिम एक्टिव रहेगी और यूजर को फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती रहेगी। 60 दिन के बाद भी अगर यूजर को कॉलिंग, डेटा और एसएमएस चाहिए, तो उसके लिए बैलेंस टॉप-अप कराना होगा।

नीचे देखें किस काम के लिए कितना चार्ज देना होगा...

कॉलिंग: लोकल कॉल के लिए 1 रुपये/मिनट और एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपये/मिनट

वीडियो कॉल: लोकल/एसटीडी दोनों के लिए 2 रुपये/मिनट

एसएमएस: लोकल के लिए 80 पैसे/एसएमएस, नेशनल के लिए 1.20 रुपये/एसएमएस और इंटरनेशनल के लिए 6 रुपये/एसएमएस

डेटा: 25 पैसे/एमबी

ये भी पढ़ें:मोटोरोला यूजर्स की मौज, इस फोन में आया Android 15 अपडेट, तुरंत करें इंस्टॉल

कंपनी ने शुरू की BiTV सर्विस

बता दें कि, बीएसएनएल ने देश की पहली डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस शुरू की है, जिसे BiTV नाम दिया गया है। इस सर्विस के साथ, यूजर अपने मोबाइल डिवाइस पर 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकते हैं। बीएसएनएल ने शुरुआत में इस सर्विस को पुडुचेरी में शुरू किया है, और जल्द ही इसे पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने IFTV सर्विस भी शुरू की है, जो अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को इंटरनेट प्रोटोकॉल के माध्यम से लाइव टीवी चैनल्स तक पहुंचने की अनुमति देती है, जिससे उन्हें 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स तक फ्री एक्सेस मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें