Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl 150 days validity plan under rs 400 with 2gb daily data

पूरे 150 दिन चलेगा यह रिचार्ज, रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम, मिलेगा डेली 2GB डेटा

BSNL ने एक गेम-चेंजिंग रिचार्ज प्लान है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 397 रुपये के प्रीपेड प्लान की। यह प्लान 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on

BSNL ने एक गेम-चेंजिंग रिचार्ज प्लान है, जो जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसे कंपनियों को टक्कर देता है। अगर आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते और लंबे समय तक अपनी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, यानी बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म। प्लान में रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...

रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 397 रुपये के प्रीपेड प्लान की। यह प्लान 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम है। यह प्लान बाजार में सबसे अलग है क्योंकि कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऐसा रिचार्ज प्लान पेश नहीं करता है।

पहले 30 दिनों के लिए मिलेंगे बेनिफिट्स

लेकिन ध्यान रहें कि इस प्लान में भले ही 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है लेकिन कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट केवल पहले 30 दिनों के लिए ही मिलते हैं। प्लान में पहले 30 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा यानी कुल 60GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40 kbps रह जाएगी। यानी अगर आप बीएसएनएल सिम को सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज कर रहे हैं और उसे लंबे समय कर एक्टिवेट रखना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें:मोटोरोला यूजर्स की मौज, इस फोन में आया Android 15 अपडेट, तुरंत करें इंस्टॉल

30 दिन के बाद, कॉलिंग, डेटा और एसएमएस के लिए चार्ज देना होगा। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, फ्रीबीज के बाद, लोकल कॉल 1 रुपये प्रति मिनट, एसटीडी कॉल 1.3 रुपये प्रति मिनट, वीडियो कॉल के लिए लोकल/एसटीडी 2 रुपये प्रति मिनट, लोकल एसएमएस के लिए 80 पैसे/एसएमएस, नेशनल के लिए 1.20 रुपये/एसएमएस और इंटरनेशनल के लिए 5 रुपये/एसएमएस, डेटा के लिए 25 पैसे/एमबी चार्ज देना होगा।

4G नेटवर्क का विस्तार कर रही कंपनी

अपनी सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए, बीएसएनएल ने 60,000 से अधिक नए टावर्स के साथ अपने 4G नेटवर्क का विस्तार किया है और इस साल अतिरिक्त 1,00,000 टावर लॉन्च करने की योजना है, जिससे 9,000 से अधिक गांवों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें