Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 50 pro starts receiving android 15 update in india

मोटोरोला यूजर्स की मौज, इस फोन में आया Android 15 अपडेट, तुरंत करें इंस्टॉल

मोटोरोला ने अपनी भारतीय यूजर्स को एक शानदार सरप्राइस दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने एक पॉपुलर फोन के लिए नए अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 50 Pro की। नए अपडेट में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए बताते हैं…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला ने अपनी भारतीय यूजर्स को एक शानदार सरप्राइस दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने एक पॉपुलर फोन के लिए नए अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 50 Pro की। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मोटोरोला एज 50 प्रो यूजर्स को अब एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिल रहा है, जो हैलो यूआई पर बेस्ड है। इस अपडेट को धीरे-धीरे स्टेप्स में जारी किया जा रहा है। नया अपडेट अपने साथ कई इम्प्रूवमेंट्स लेकर आता है, जैसे कि स्मूथ ग्राफिक्स, बेहतर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और तेज ऐप परफॉर्मेंस। हालांकि, कुछ यूजर्स ने अपडेट इंस्टॉल करने के बाद सुस्त परफॉर्मेंस और बैटरी ड्रेन जैसी समस्याओं की शिकायत भी की है।

नए Android 15 अपडेट की खासियत

मोटोरोला एज 50 प्रो के लिए एंड्रॉयड 15 अपडेट बिल्ड नंबर V1UM35H.10-38-1 के साथ आता है और इसका साइज लगभग 1.77GB है। नए अपडेट में यूजर्स को ढेर सारे अपग्रेड देखने को मिलेंगे। नीचे देखें लिस्ट...

- बेहतर ग्राफिक्स और तेज ऐप परफॉर्मेंस: यह अपडेट डिवाइस के ओवरऑल परफॉर्मेंस और ग्राफिकल एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें:कल लॉन्च होगा रेडमी का यह जबर्दस्त फोन, पानी में भी चलेगा, मिलेगी 6550mAh बैटरी

- ब्लूटूथ इम्प्रूवमेंट्स: यूजर्स को क्विक सेटिंग्स में बेहतर कंट्रोल मिल सकेगा, जैसे नए डिवाइसेस को जोड़ना, उनके बीच स्विच करना और बैटरी स्टेटस की निगरानी करना।

- स्क्रीन रिकॉर्डिंग अलर्ट: जब फीचर एक्टिवेट होता है, तो अपडेट स्क्रीन रिकॉर्डिंग अलर्ट पेश करता है।

- सैटेलाइट मैसेजिंग: ऐसे समय में जब नेटवर्क नहीं होता है, यूजर्स सैटेलाइट के माध्यम से मैसेज भेज सकते हैं।

- एक्सेसिबिलिटी इम्प्रूवमेंट्स: एन्हांसमेंट में हियरिंग डिवाइस के लिए एक डेडिकेटेड टाइल, प्रीसेट साउंड प्रोफाइल और फॉन्ट स्केलिंग ऑप्शन शामिल हैं।

मोटोरोला यूजर्स परेशानी में: ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के बाद आई समस्याएं

अपडेट में कई काम के फीचर्स हैं, लेकिन अपग्रेड करने के बाद यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने बैटरी ड्रेन और सुस्त परफॉर्मेंस की शिकायत की है। ऑफिशियल सपोर्ट फोरम और रेडिट पर शिकायतें सामने आई हैं, जहां यूजर्स सॉल्यूशन्स की मांग कर रहे हैं। समस्याओं के बावजूद, Android 15 अपडेट में दिसंबर 2024 एंडॉयड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है, जो यूजर्स को डिवाइस सिक्योरिटी के बारे में कुछ हद तक मन की शांति प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें