Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big update about OnePlus 13 phone coming with Triple 50MP rear cameras new periscope telephoto camera confirmed

OnePlus 13 से आएंगी DSLR जैसी तस्वीरें, मिलेंगे तीन 50MP कैमरा, फोटो देख चौंक जाएंगे सब

वनप्लस ने कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 के कैमरा स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी है। वनप्लस 13 में हैसलब्लैड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस फोन में ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज के जैसे एल्गोरिदम का उपयोग किया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 01:00 PM
share Share

डिज़ाइन और लॉन्च की तारीख का खुलासा करने के बाद, वनप्लस ने कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 के कैमरा स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी है। वनप्लस 13 में हैसलब्लैड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। कंपनी का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किस लेंस या फोकल लेंथ का उपयोग फोटो क्लिक की जा रही है फोन में मौजूद हैसलब्लैड खुद ही बढ़िया कलर कैप्चर कर लेगा।

इस फोन में ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज के जैसे एल्गोरिदम का उपयोग किया गया है, जो ओप्पो का सबसे मजबूत इमेजिंग एल्गोरिदम भी है, जो स्नैपशॉट अनुभव को शानदार बना देता है।

ये भी पढ़ें:सामने आई Xiaomi के 200MP कैमरा वाले फोन के फीचर्स, डिज़ाइन, कलर वैरिएंट की डिटेल

वनप्लस 13 में OIS के साथ प्राइमरी कैमरे के रूप में 50MP Sony LYT-808 सेंसर दिया गया है। फोन में 50MP 1/1.95″ LYT600 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसमें 50MP का 120° अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें सैमसंग JN5 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

वनप्लस चीन के प्रमुख लुईस जी ने बताया है कि फोन में एक पतला और हल्का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है।

वनप्लस 13 से क्लिक की गई फोटो
वनप्लस 13 में Hasselblad

हमने ऊपर कंपनी द्वारा शेयर की गई टेलीफोटो कैमरे से क्लिक की गई कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

ये भी पढ़ें:चीन में इतनी हो सकती Oneplus 13 की कीमत, लीक में हुआ बड़ा खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें