Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 Chinese Variant Pricing Leaked Online Ahead Of 1st October Launch

चीन में इतनी हो सकती Oneplus 13 की कीमत, लीक में हुआ बड़ा खुलासा

OnePlus ने आधिकारिक तौर पर अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 को 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च करने वाला है। अब लॉन्च से पहले, वनप्लस 13 के चीनी वेरिएंट की कीमत ऑनलाइन (X पर TechHome100 के माध्यम से) लीक हो गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 07:59 PM
share Share

स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने आधिकारिक तौर पर अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 को 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने पहले ही इस अपकमिंग डिवाइस के मुख्य फीचर्स को ऑनलाइन टीज करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ब्रांड ने स्मार्टफोन का आधिकारिक डिज़ाइन भी सामने आ गया है।

अब लॉन्च से पहले, वनप्लस 13 के चीनी वेरिएंट की कीमत ऑनलाइन (X पर TechHome100 के माध्यम से) लीक हो गई है।

OnePlus 13 की कीमत लीक

ऊपर लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, वनप्लस 13 की कीमत 4699 युआन (55,443 रुपये) हो सकती है। यह वनप्लस 12 स्मार्टफोन से 400 युआन (4719 रुपये) अधिक महंगा है। उम्मीद है कि वनप्लस इस फोन की खरीद पर कुछ डिस्काउंट ऑफर की भी घोषणा करेगा।

ये भी पढ़ें:परफॉर्मेंस के मामले में दमदार है OnePlus 13, AnTuTu टेस्ट में 30 लाख किया स्कोर

OnePlus 13 के फीचर्स और स्पेक्स

वनप्लस का फ्लैगशिप OnePlus 13 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा और 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज की पेशकश करेगा। डिवाइस का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर आधिकारिक तौर पर साझा किया गया है, वनप्लस 13 ने बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर 3 मिलियन स्कोर किया है।

यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 15 कस्टम स्किन के साथ आता है। फोन में 2K रिज़ॉल्यूशन वाला BOE का X2 8T LTPO AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, पीछे की तरफ 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी बैकअप जो 100W वायर्ड और 50W मैग्नेटिक वायरलेस फास्ट चार्जिंग से लैस है।

ये भी पढ़ें:20,000 रुपए से कम में खरीदें DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी वाले 5 फोन, देखें लिस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें