Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi 15 Ultra coming with 200MP camera renders Leaked phone design colors and features tipped

सामने आए Xiaomi के 200MP कैमरा वाले फोन के फीचर्स, डिज़ाइन और कलर वैरिएंट की डिटेल्स

Xiaomi 15 Ultra के रेंडर और फीचर्स सामने आ गए हैं। 15 Ultra की खासियत इसमें मिलने वाला 200MP टेलीफोटो ज़ूम लेंस है। फोन में चार सेंसर हैं, कैमरा मोड्यूल के चारों ओर एक चमकदार रिंग है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 11:28 AM
share Share

Xiaomi 15 Ultra के रेंडर सामने आ गए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन और एक नए रियर कैमरा आइलैंड के साथ आ सकता है। Xiaomi 15 Ultra की खासियत इसमें मिलने वाला 200MP टेलीफोटो ज़ूम लेंस है। शाओमी 15 सीरीज के कुछ फोन Xiaomi 15 और 15 Pro को अक्टूबर के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, वहीं 15 Ultra को कंपनी अगले साल फरवरी में पेश करने की प्लानिंग कर रही है।

Xiaomi 15 Ultra डिज़ाइन (लीक)

लीकर योगेश बरार (स्मार्टप्रिक्स के माध्यम से) ने Xiaomi 15 अल्ट्रा रेंडर की डिटेल दी है जिसमें रियर कैमरा सेंसर एक सर्कुलर डायल के अंदर है। इस नए सेटअप में लेईका लोगो को रखा गया है। फ्लैश लाइट मॉड्यूल भी टॉप पर है। फोन में चार सेंसर हैं, कैमरा मोड्यूल के चारों ओर एक चमकदार रिंग, फोन में फॉक्स लेदर बैक के नीचे Xiaomi लोगो है। फोन सफेद और काले कलर वैरिएंट में देखा गया है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹12,249 में खरीदें 108MP AI कैमरा, 16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले वाला 5G फोन

Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

बरार के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra में 200MP टेलीफोटो ज़ूम लेंस है। यह एक ऐसी बात है जिसके बारे में पहले से अफवाह है। फोन में सैमसंग ISOCELL HP9 1/1.4″ सेंसर 10mm पेरिस्कोप लेंस, 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम और f/2.6 अपर्चर होगा।

चार-कैमरा सेटअप में 2x (या 3x) सपोर्ट के साथ एक और 50MP ज़ूम लेंस शामिल हो सकता है। अन्य सेंसर 50MP सोनी प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रावाइड शूटर हो सकते हैं।

इसके अलावा, इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा, अपग्रेडेड 6.7-इंच, 120Hz, 2K LTPO माइक्रो क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले हो सकती है। बैटरी की बात करें तो फोन में 6000mAh से ज्यादा की बैटरी होने की डिटेल्स लीक हुई हैं। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 90W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और एंड्रॉयड 15 हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹500 से कम में पाएं 400Mbps की रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड; 36 OTT, 150 TV चैनल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें