Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Win free UC in Battlegrounds Mobile India BGMI Game with new Bonus Challenge

BGMI गेम में फ्री UC जीतने का मौका, अब तक का सबसे बड़ा इवेंट दे रहा ढेरों रिवार्ड्स

बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में एक खास बोनस चैलेंज आया है। यह चैलेंज प्लेयर्स को फ्री में इन-गेम करेंसी UC जीतने का मौका देगा और भी ढेरों आइटम्स जीते जा सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्‍तानTue, 9 July 2024 04:06 PM
share Share
Follow Us on

भारत में बैटल रॉयल गेम्स की लोकप्रियता क्राफ्टॉन ने PUBG गेम के साथ बढ़ाई थी, जिसका इंडिया वर्जन अब Battlegrouds Mobile India नाम से उपलब्ध है। इस BGMI गेम के भारत में लाखों प्लेयर्स हैं और उन्हें ढेरों इवेंट्स का फायदा इसमें मिलता है। हालांकि, अब गेम का हिस्सा बना BGMI Bonus Challenge पहली बार फ्री में इन-गेम करेंसी UC जीतने का मौका मिल रहा है।

प्लेयर्स को फ्री में इन-गेम करेंसी जीतने के लिए नए बोनस चैलेंज का हिस्सा बनना होगा। यह चैलेंज रोज कुछ टाइम स्लॉट्स ऑफर कर रहा है, जिनके दौरान गेमिंग करनी होगी। नए चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक, शाम 7 बजे से 9 बजे तक और 9 बजे से 11 बजे तक का स्लॉट दिया जा रहा है। इस तरह दो-दो घंटे के स्लॉट्स में गेमिंग करते हुए बोनस UC जीतने का विकल्प दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:BGMI गेम में एकदम FREE रिवार्ड्स जीतने का मौका, नए इवेंट ने सबको किया खुश

फ्री में ऐसे UC जीत पाएंगे आप

प्लेयर्स को चैलेंज पूरा होने पर तुरंत UC नहीं मिलेंगे और इसके लिए एक खास प्रक्रिया से गुजरना होगा। प्लेयर्स को चैलेंज या टूर्नामेंट पूरा करने पर बैटल कॉइन्स मिलेंगे। इन कॉइन्स को रिडीम करने के बाद उन्हें UC मिलेंगे। UC के अलावा गेमर्स स्किन, पैराशूट स्किन और बोनस चैलेंज वाउचर्स भी दिए जाएंगे। 1000 बैटल कॉइन्स के बदले 100 UC, 3000 बैटल कॉइन्स के बदले 300 UC और 6000 बैटल कॉइन्स के बदले 600 UC मिल सकते हैं।

स्टेप्स फॉलो कर बनें चैलेंज का हिस्सा

- सबसे पहले BGMI को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और इसे ओपेन करें।

- इसके बाद Bonus Challenge ऑप्शन पर जाकर मैच सेक्शन में जाएं।

- यहां आपको टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। हालांकि, बोनस चैलेंज केवल स्कॉड्स के लिए उपलब्ध हैं।

- इसके बाद मैच का हिस्सा बनें और अच्छा खेलते हुए बैटल कॉइन्स इकट्ठा करें।

ये भी पढ़ें:Free Fire Max में सबसे जबरदस्त हैं ये Sniper गन्स, एक हेडशॉट में विनर बन जाएंगे

आखिर में ऐसे रिडीम कर पाएंगे रिवार्ड

आपको इवेंट सेक्शन ओपेन करने के बाद UC Bonus Challenge पर टैप करें। यहां आपको बैटल कॉइन्स रिडीम करने के बाद आपको UC पाने का मौका मिल रहा है। ये बैटल कॉइन्स एक्सपायर नहीं होते और इन्हें कभी भी रिडीम किया जा सकता है। वैसे तो इन UC के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन चैलेंज के साथ यही UC फ्री में मिल सकते हैं और यह अच्छा मौका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें