Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Win free rewards in BGMI game with the new Daily Arena Showdown event Here is how

BGMI गेम में एकदम FREE रिवार्ड्स जीतने का मौका, नए इवेंट ने सबको किया खुश

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम में एक नया इवेंट BGMI Daily Arena Showdown नाम से शामिल किया गया है। 15 जुलाई तक चलने वाले इवेंट में बिना UC खर्च किए मिशन पूरे कर रिवार्ड्स जीते जा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Thu, 4 July 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के भारत में लाखों प्लेयर्स हैं और इसे लगातार नए अपडेट्स मिलते रहते हैं। इस गेम में ज्यादातर रिवार्ड्स के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी कि UC खर्च करने पड़ते हैं लेकिन अब एक ऐसा मौका मिल रहा है, जिसके साथ बिना कुछ भी खर्च किए ढेरों रिवार्ड्स जीते जा सकते हैं। ये रिवार्ड्स जीतने के लिए कुछ टास्क और मिशन पूरे करने होंगे।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने अपनी तीसरी एनिवर्सरी पर खास इवेंट की घोषणा की है। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने यह इवेंट BGMI Daily Arena Showdown नाम से पेश किया है और यह इवेंट आज 4 जुलाई, 2024 से शुरू हो गया है। इवेंट 15 जुलाई तक लाइव रहेगा और रिवार्ड्स जीतने के लिए प्लेयर्स को Arena Mode में जाकर गेमिंग करनी होगी।

 

ये भी पढ़ें:बुरी खबर! बंद हो रहा है भारत का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo

इवेंट में जीत पाएंगे ये धांसू रिवार्ड्स

इवेंट के दौरान बंडल सेट मिल रहा है, जिसमें यूनीक आउटफिट्स और गियर सेट्स शामिल हैं। इसके अलावा स्पेशल वॉइस पैक भी जीते जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल गेमिंग के दौरान मिल जाएगा। रिवार्ड्स के तौर पर कई बोनस आइटम्स भी इस इवेंट में मिलने वाले हैं। प्लेयर्स को एरिना मोड में गेमिंग की स्थिति में कूपन्स मिलेंगे और इनके साथ रिवार्ड्स का फायदा लिया जा सकेगा।

इस तरह रिवार्ड्स जीत पाएंगे आप

अगर आप एकदम फ्री में रिवार्ड्स जीतना चाहते हैं तो गेम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। इसके बाद गेम ओपेन करें और Arena Mode में जाकर गेमिंग शुरू करें। हर बार मिशन या टास्क पूरे करने पर कूपन मिलेंगे। इन कूपन्स के जरिए बाद में रिवार्ड्स रिडीम किए जा सकेंगे। आप जितने ज्यादा मिशन पूरे करेंगे, उतने ज्यादा कूपन इकट्ठा कर पाएंगे और उतना ही बड़ा रिवार्ड जीत पाएंगे।

ये भी पढ़ें:अभी बना लो अपने बेस्ट फ्रेंड का शॉर्टकट, बिना WhatsApp खोले कर पाओगे चैटिंग

ध्यान रहे कि आपको गेम की आदत ना लगने पाए। जरूरी है कि सीमित समय के लिए और समझदारी से गेमिंग की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें