Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BGMI Awards 2024 vote for your favourite gamer or creator by collecting coupons

ढेरों अवॉर्ड्स देने जा रहा है BGMI गेम, अपने फेवरेट प्लेयर्स के लिए ऐसे वोटिंग करें आप

भारत में खूब पसंद किए जाने वाले गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के क्रिएटर क्राफ्टॉन ने BGMI Awards 2024 की घोषणा कर दी है। चुनिंदा गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को इस इवेंट के चलते अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्‍तानSat, 15 June 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से पिछले सप्ताह BGMI Awards 2024 की घोषणा कर दी गई है। इस खास इन-गेम इवेंट में कंटेंट क्रिएटर्स और गेमर्स सभी को अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। प्लेयर्स करीब एक महीने तक चलने वाले इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं और गेमिंग के दौरान टोकन जीतते हुए अपने फेवरेट क्रिएटर या गेमर के लिए वोट कर सकते हैं।

तीन कैटेगरीज में दिए जाएंगे अवॉर्ड्स

BGMI डिवेलपर की ओर से जिन तीन कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए जाने हैं और नॉमिनेशंस शेयर किए गए हैं, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

- जॉड क्रिएटर्स: यह कैटेगरी उन कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित करती है, जो मनोरंजक और जानकारी देने वाले वीडियो बनाते हैं।

- फैशन के दीवाने: यह कैटेगरी उन कंटेंट क्रिएटर्स को अवॉर्ड देने के लिए बनाई गई है, जो फैशन और स्टाइल पर ध्यान देते हुए गेमिंग करते हैं।

- ई-स्पोर्ट्स गेम चेंजर्स: यह कैटेगरी उन प्रोफेशनल प्लेयर्स और टीमों को अवॉर्ड देगी, जिन्होंने BGMI को गेमिंग कम्युनिटी का हिस्सा बनाने में बड़ा योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें:BGMI गेम ट्रिक: सेफ जोन से बाहर कभी ओवर नहीं होगा गेम, ये रहीं काम की बातें

टोकन के जरिए वोटिंग कर पाएंगे आप

क्राफ्टॉन ने बताया है कि प्लेयर्स इन-गेम मिशन पूरा करके टोकन इकट्ठा कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल वे अपने फेवरेट क्रिएटर या गेमर के लिए वोट करने के लिए कर सकते हैं। अवॉर्ड विनर्स की घोषणा 15 जुलाई, 2024 को एक ऑनलाइन इवेंट में की जाएगी। वोटिंग के बारे में और जानकारी आप https://esports.battlegroundsmobileindia.com/ पर जुटा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:FreeFire में एक गोली बना देगी गेम का विनर, सबको नहीं पता हैं ये सीक्रेट ट्रिक्स

ये क्रिएटर्स और गेमर्स किए गए नॉमिनेट

ऐसे कई लोकप्रिय BGMI कंटेंट क्रिएटर्स और ई-स्पोर्ट्स एथलीट हैं, जिन्हें BGMI Awards 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है। इनमें से कुछ की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

- जॉड क्रिएटर्स: Mortal, Scout, Dynamo, Ghatak, Ashen, Regal और Thangjam.

- फैशन के दीवाने: Payal, Riya, Mithoon और Nisha.

- ईस्पोर्ट्स गेम चेंजर्स: Team Soul, GodLike Esports, Team Xmania और Skylightz Gaming.

अगला लेखऐप पर पढ़ें