Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Asus ROG Ally X handheld gaming console launched globally with premiun features

कंप्यूटर वाले सारे गेम्स आपकी हथेली में, गेमिंग कंपनी लाई गजब का डिवाइस; इतनी कीमत

ताइवान की टेक कंपनी आसुस की ओर से ग्लोबल मार्केट में नया हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल Asus ROG Ally X लॉन्च किया गया है। इस गेमिंग कंसोल को प्रीमियम फीचर्स और Windows 11 Home के साथ पेश किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 3 June 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

गेमिंग लैपटॉप और डिवाइसेज बनाने वाले टेक ब्रैंड ASUS की ओर से इसका सेकेंड जेनरेशन हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। पिछले महीने चाइनीज मार्केट में आने के बाद यह ROG Ally X डिवाइस नाम प्रीमियम सेगमेंट में ROG Ally X के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। भारत में पिछले मॉडल की कीमत 70 हजार रुपये के करीब है।

इतनी रखी गई गेमिंग कंसोल की कीमत

Asus ROG Ally X की कीमत ग्लोबल मार्केट में 799 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 66,386 रुपये) रखी गई है। अभी यह कंसोल चुनिंदा मार्केट्स में ही उपलब्ध है। देखना होगा कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाता है। पिछले ROG Ally 2023 की कीमत भारत में 69,990 रुपये रखी गई है।

 

ये भी पढ़ें:BGMI गेम में आया क्लासिक क्रेट, ढेर सारे इनाम और स्किन पाने का बड़ा मौका

ऐसे हैं Asus ROG Ally X के स्पेसिफिकेशंस

आसुस के नए गेमिंग कंसोल में 7 इंच का HD IPS डिस्प्ले 1920x1080 पिक्सल, 16:9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले में 7ms स्क्रीन रिस्पॉन्स टाइम और 500nits की ब्राइटनेस मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm AMD Ryzen Z1 Extreme प्रोसेसर Zen 4 आर्किटेक्चर के साथ मिलता है। इसके अलावा AMD Radeon Graphics GPU, 12GB LPDDR5 रैम और डुअल चैनल मेमोरी के साथ 1TB PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD इसमें मिलती है।

पावरफुल ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स स्मार्ट एम्प्लिफायर टेक्नोलॉजी के साथ मिलते हैं और इनमें AI नॉइस कैंसिलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। Dolby Atmos सपोर्ट के अलावा इसमें बिल्ट-इन एरे माइक्रोफोन दिए गए हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें फोर-सेल 80Whr Li-io बैटरी 65W टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

ये भी पढ़ें:Free Fire गेम में बनना है विनर, बेस्ट रहेगा इन गन्स का इस्तेमाल; देखें लिस्ट

Windows 11 Home पर काम करने वाले कंसोल में WiFi 6E कनेक्टिविटी और Bluetooth 5.2 सपोर्ट दिया गया है। बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा इसमें Microsoft Pluton सिक्योरिटी प्रोसेसर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें