Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bettery battery life to theft protection Secret android smartphone features you must try today

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 5 'सीक्रेट' फीचर्स, चोरों से बचेगा फोन और बेहतर होगी बैटरी

लेटेस्ट Android 15 पर काम करने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ढेरों कमाल के फीचर्स मिल रहे हैं, जिनके जरिए कई काम आसान हो गए हैं। आइए आपको ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बताएं, जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 5 'सीक्रेट' फीचर्स, चोरों से बचेगा फोन और बेहतर होगी बैटरी

अगर आपने नया स्मार्टफोन खरीदा है या फिर आपके पुराने डिवाइस को लेटेस्ट अपडेट मिला है तो अच्छी खबर है। यूजर्स को Android 15 में ढेरों नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें से कुछ ऐसे हैं जिनके बारे में ज्यादा यूजर्स को जानकारी नहीं है। प्राइवेट स्पेस, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और प्रिडिक्टिव बैक जेस्चर्स जैसे फीचर्स की चर्चा तो हर कोई कर रहा है। हम ऐसे पांच सीक्रेट फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आपको भी जरूर आजमाकर देखना चाहिए।

फोन को बनाएं हाई-क्वॉलिटी वेबकैम

कंप्यूटर में वेब कैमरा नहीं लगा तो अपने फोन को किसी वेबकैम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको केबल की मदद से डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा और USB नोटिफिकेशंस के जरिए Webcam का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद बाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए HQ ऑप्शन का चुनाव करने पर हाई-क्वॉलिटी वीडियो आउटपुट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:ईमेल लिखने से फोटो एडिट करने तक, AI करेगा आपका काम; टॉप-10 ऐप्स

अच्छी बैटरी हेल्थ के लिए लिमिट चार्जिंग

आपको पता है कि अगर फोन की बैटरी बार-बार 100 प्रतिशत तक चार्ज हो रही है तो इसका असर उसकी हेल्थ और लाइफ पर पड़ता है। यूजर्स को Android 15 में Battery Settings में चार्जिंग ऑप्टिमाइजेशन से जुड़ा नया ऑप्शन मिला है और वे Limit to 80% का चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद बैटरी हर बार फुल चार्ज नहीं होगी।

WiFi नेटवर्क्स से गायब करें डिवाइस का नाम

अगर आप नहीं चाहते कि आपके डिवाइस का नाम WiFi नेटवर्क्स को लिस्ट में ना दिखे तो ऐसा किया जा सकता है। खासकर किसी कैफे, होटल या फिर पब्लिक WiFi नेटवर्क से कनेक्ट करते वक्त यह ऑप्शन इनेबल कर लेना चाहिए। यह ऑप्शन Network & internet सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में मिलता है और आपको Use randomize MAC को इनेबल करना होगा।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

ऐप पेयर्स बनकर बचाएं अपना समय

पावरफुल स्मार्टफोन्स एकसाथ कई ऐप्स रन कर सकते हैं और स्प्लिट स्क्रीन का विकल्प भी मिलता है। लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में यूजर्स को रिसेंट मेन्यू में दो ऐप्स स्क्रीन पर एकसाथ खोलने के अलावा 'Save App Pair' विकल्प भी मिलता है।

चोरों से फोन बचाने का बेहतर तरीका

एंड्रॉयड फोन में मिलने वाले खास सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी फीचर के साथ अगर फोन किसी गलत हाथ में लग गया तो उसका डाटा वाइप नहीं किया जा सकेगा। इस 'Theft Protection Feature' को इनेबल करने के बाद फोन के सेंसर्स AI के साथ मिलकर इसे छीने जाने का अंदाजा लगाकर फौरन स्क्रीन लॉक कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें