Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon Great Freedom Sale best earbuds deals under 1500 rupees Here is the list

₹1500 से सस्ते में प्रीमियम इयरबड्स, Amazon Sale में इन मॉडल्स पर धाकड़ छूट

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Freedom Sale चल रही है। इस सेल के दौरान आप 1500 रुपये से भी कम कीमत पर boAt और Boult जैसे ब्रैंड्स के इयरबड्स खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Freedom Sale चल रही है और ढेरों प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। 6 अगस्त से शुरू हुई सेल 11 अगस्त तक चलेगी और इस दौरान वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप नए वायरलेस इयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आपको 1500 रुपये से कम कीमत में कई डिवाइसेज चुनने का विकल्प मिल रहा है।

boAt Airdopes 141 ANC

बोट के इन इयरबड्स को सेल के दौरान अमेजन से 1,299 रुपये कीमत से खरीदा जा सकता है। ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शंस में मिल रहे इन इयरबड्स में 42 घंटे तक का बैकअप केस के साथ दिया गया है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते इन्हें केवल 10 मिनट चार्ज कर 150 मिनट तक म्यूजिक सुना जा सकता है। ENx और ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ इनसे अच्छा कॉलिंग अनुभव मिलता है।

ये भी पढ़ें:AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर ₹25 हजार तक छूट, Amazon सेल की टॉप-8 डील्स

boAt Nirvana Ion Truly Wireless in-Ear Earbuds

लोकप्रिय ऑडियो ब्रैंड boAt के इन इयरबड्स को 1,598 रुपये के बजाय सेल के दौरान 1,499 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकता है। ब्लैक और वाइट कलर वेरियंट्स वाले इन इयरबड्स में IPX4 वाटर रेसिस्टेंस का फायदा मिलता है। फुल चार्ज होने पर इनसे 120 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी और इनमें इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में 5G स्मार्टफोन, Amazon Sale में ये मॉडल हो गए सबसे सस्ते

Boult Audio UFO

बेहद यूनीक डिजाइन के साथ आने वाले इन इयरबड्स को सेल के दौरान 1,399 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इन बड्स को स्मोकी मेटल, वाइट ओपल और ब्लैक ग्लॉस कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इन फीचर्स के साथ फुल चार्ज होने पर 48 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है और इसमें 45ms लो लेटेंसी मिलती है। ENC और क्वॉड माइक के साथ आने वाले बड्स में Bluetooth 5.3 सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें