Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smartphones under 7000 rupees on amazon including samsung lava and poco

₹7000 से कम में टॉप-3 स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका, Amazon की सेल में ये डील्स बेस्ट

अगर आप 7000 रुपये से कम कीमत में धांसू स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon Sale में अच्छा मौका मिल रहा है। आप Samsung से लेकर Poco और Lava तक के फोन इस रेंज में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 05:34 PM
share Share

अगर आपका बजट कम है और डिस्काउंटेड प्राइस पर जबरदस्त फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मौका मिल रहा है। अमेजन पर चल रही फेस्टिव सेल के दौरान ग्राहकों को 7000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर कई डिवाइसेज ऑफर किए जा रहे हैं। इन डिवाइसेज की लिस्ट में Samsung से लेकर Poco तक के स्मार्टफोन शामिल हैं और इन सभी पर खास डिस्काउंट्स का फायदा दिया जा रहा है। आप इन डिवाइसेज में से एक को चुन सकते हैं।

Samsung Galaxy M05

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट को Amazon से 6,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP कैमरा और सामने 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की 5000mAh बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

 

ये भी पढ़ें:Samsung Smart TV पर सबसे बड़ी छूट, ₹25 हजार से भी कम में 43 इंच 4K मॉडल

Poco C65

टेक ब्रैंड Poco के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले डिवाइस को डिस्काउंट के बाद अमेजन पर 6,699 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन में बड़े HD+ डिस्प्ले के अलावा MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 10 काम, फिर आएगा यूज करने का पूरा मजा

Lava Yuva 3

लावा के बजट फोन में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है और यह Amazon पर डिस्काउंट के साथ 6,699 रुपये कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा दमदार Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा मिलता है और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें