108MP के मेन कैमरा वाले 10 धांसू स्मार्टफोन, सबकी कीमत 15 हजार रुपये से कम
यहां हम आपको 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले 10 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 15 हजार रुपये से कम है। इन फोन में आपको बेहतरीन मेन कैमरा के साथ बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी मिलेगी।
शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए बजट सेगमेंट में बेस्ट फोन तलाश रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले 10 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 15 हजार रुपये से कम है। इन फोन में आपको बेहतरीन मेन कैमरा के साथ बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी मिलेगी। हम जिन फोन के बारे में बता रहे हैं, उनमें टेक्नो, इन्फिनिक्स, मोटोरोला और पोको जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं।

Motorola G60
15 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के रियर में एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 6.78 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट मिलेगा।
Infinix Note 40X 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 13 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। इसमें आपको 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिलेगा। फोन के रियर में एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और एक एआई लेंस भी दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इन्फिनिक्स इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में आपको डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tecno POVA 6 NEO 5G
13,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आने वाले इस फोन में 108 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi 13 5G
रेडमी के इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का प्रो ग्रेड कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन की बैटरी 5030mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
POCO X6 Neo 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 13,861 रुपये है। इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में आपको डॉल्बी साउंड भी मिलेगा।
POCO M6 Plus 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। इसका मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दे रही है। फोन की बैटरी 5030mAh की है।
Redmi Note 13 5G
फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 14,499 रुपये है। फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme 12 5G
15 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का 3x जूम पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह फोन फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले 6.72 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दे रही है।
Redmi Note 11S
11 हजार रुपये की रेंज में आने वाले इस फोन में 108 मेगापिक्सल का एआई क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इस फोन में आपको हीलियो G96 प्रोसेसर मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
itel S24
108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 12,990 रुपये है। आपको इस फोन में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। फोन 16जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।